scriptVideo: युवक के साथ मारपीट कर बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने किया दो लोगो को गिरफ्तार | Video: Police arrested two people in connection with assaulting a youn | Patrika News

Video: युवक के साथ मारपीट कर बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने किया दो लोगो को गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: May 27, 2022 08:05:50 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– छायण गांव में 17 मई 2022 की रात्रि को हुई वारदात,- रामदेवरा थाने में दर्ज हुए थे मारपीट आदि धाराओं के क्रॉस मामले दर्ज।

Video: युवक के साथ मारपीट कर बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने किया दो लोगो को गिरफ्तार

Video: युवक के साथ मारपीट कर बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने किया दो लोगो को गिरफ्तार

रामदेवरा. गत दिनों क्षेत्र के छायण में एक युवक के साथ कुछ लोगो दारा रात्रि में मारपीट करते हुए उसे बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया हैं।
रामदेवरा थानाधिकारी विशन सिंह ने बताया कि गत दिनों रामदेवरा थाने में उपस्थित होकर
चंदन सिंह पुत्र तगसिंह और किरण कंवर धर्मपत्नी तनसिंह निवासी छायण ने मामला दर्ज करवाते हुए रिपोर्ट में बताया कि 17 मई 2022 की रात्रि 8:15 बजे मैं अपनी माताजी की दवाई लेने घर से मेडिकल स्टोर जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में गंभीर सिंह, हुकुम सिंह, दिलीप सिंह ,उमेद सिंह, दिलावर सिंह, शैतान सिंह, आनंद सिंह ने बीच रास्ते में पत्थर फेंककर मेरी मोटरसाइकिल तोड़ दी।सभी ने मेरे साथ मारपीट की। मेरा अपहरण कर उमेद सिंह पुत्र गुमान सिंह घर में बंधक बना लिया। यहां भी मेरे साथ मारपीट की गई। इस दौरान घर में उमेद सिंह,
देरावर सिंह,शैतान सिंह पुत्र गुमान सिंह और आनंद सिंह पुत्र स्वरूप सिंह मौजूद थे।मेरी माता मुझे छुड़ाने आई तो उन्हें भी धक्का-मुक्की कर घर से बाहर निकाल दिया। मेरे भाई भोमसिंह के द्वारा रामदेवरा पुलिस थाने को सूचित करने पर पुलिस ने मुझे रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर इनके चंगुल से आजाद करवाया। इन सभी लोगों से मुझे जान माल का खतरा है।
पूरे प्रकरण को जिला पुलिस अधीक्षक भवरसिंह नाथावत ने गंभीरता से लिया। एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी विशन के सुपरविजन में एएसआई लक्ष्मणराम माली के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए इस मामले में दो लोगो को दस्तयाब किया। दोनो के जुर्म कबूलने पर दोनो उम्मेदसिंह और देरावर सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी
छायण को गिरफ्तार कर लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो