Video: बाबा रामदेवरा मेला 2022 की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में चर्चा
_ग्राम पंचायत सभागार में हुई बैठक
_ दो साल बाद हुआ बैठक का आयोजन
जैसलमेर
Updated: June 20, 2022 08:38:09 pm
रामदेवरा.पश्चिमी राजस्थान के विश्व विख्यात बाबा रामदेव मेला 2022 के सफल आयोजन व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में सोमवार को दोपहर 4 बजे रामदेवरा स्थित ग्राम पंचायत सभागार में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में प्री मेला बैठक का आयोजन किया गया।मेला मजिस्ट्रेट रामदेवरा और उपखंड अधिकारी पोकरण राजेश बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक में भाग लेने वाले संबंधित सभी उपखंड स्तरीय अधिकारीगण, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, रामदेवरा व्यापार संघ, बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारियों के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से मेला व्यवस्था संबंधी अपने विभाग की कार्ययोजना सहित आगामी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नियत समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
बैठक में उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई ने सभी विभागो को मेला आरंभ होने से पूर्व श्रद्धालुओ के लिए बेहतर सुविधाए उपलब्ध हो। इसके लिए अभी से अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी बिश्नोई ने कहा कि श्रद्धालुओ को बाजार में आवागमन के दौरान कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए सभी व्यापारी अपनी दुकान सीमा से आगे नहीं बढे। व्यापार संघ अध्यक्ष आशु सिंह तंवर ने भी प्री मेला बैठक में व्यापारियों की तरफ से अपने सुझाव बैठक में रखे। बैठक में मेला व्यवस्थाओं के कई बिंदुओं को लेकर उस पर विस्तार से चर्चा की गई। गौर तलब है कि क्षेत्र में कोरोना के चलते पिछले दो साल से कोई मेला नही होने से कोई बैठक नही हुई। दो साल बाद सोमवार को मेला व्यवस्थाओं की प्री बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ उपखंड अधिकारी ने विस्तार से चर्चा की।इस प्री मेला बैठक में ग्राम सरपंच समंदर सिंह तंवर, ग्राम विकास अधिकारी चौथा राम, पंचायत कर्मचारी और वार्ड पंच,विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता जे आर गर्ग, ब्लाक सीएमएचओ डॉ लॉग मोहम्मद राजड,थानाधिकारी विशन सिंह,कमल छगानी,लिपिक पुरखाराम जयपाल, आंबाराम कुमावत आदि उपस्थित रहे।

Video: बाबा रामदेवरा मेला 2022 की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में चर्चा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
