Video: विद्युत समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
- सात दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
लाठी. क्षेत्र के धोलिया गांव में अघोषित विद्युत कटौती व नलकूपों पर दिन में बिजली आपूर्ति करने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों व किसानों ने लाठी डिस्कॉम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र के धोलिया से आए अशोक पूनिया, जगदीश, बाबूराम, भंवरलाल विश्रोई, श्याम विश्रोई, रामूराम, धर्माराम ढाका, नीम्बाराम बेनीवाल, मांगीलाल, अशोक गोदारा, बागाराम, दुर्गाराम, बंशीलाल सहित किसानों व ग्रामीणों ने बताया कि धोलिया गांव में गत लम्बे समय से विद्युत समस्या चल रही है। अघोषित विद्युत कटौती के कारण ग्रामीणों को परेशानी होती है। बच्चों का अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि नलकूप फीडर धोलिया पर रात के समय विद्युत आपूर्ति की जाती है। कड़ाके की ठंड में रात के समय फसलों की सिंचाई करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि गांव में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने व नलकूपों पर दिन के समय विद्युत आपूर्ति करने की मांग को लेकर पूर्व में कई बार डिस्कॉम अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी को लेकर गुस्साए ग्रामीणों व किसानों ने रविवार को जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि यदि एक सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है, तो उनकी ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नियमानुसार हो रही विद्युत आपूर्ति
सरकारी नियम के अनुसार धोलिया गांव के नलकूपों पर रात के समय विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इसी प्रकार गत कुछ दिनों से तकनीकी खराबी के कारण विद्युत व्यवस्था में व्यवधान हुआ था। शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
- मोहित भारती, कनिष्ठ अभियंता डिस्कॉम, लाठी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज