video: जैसाण में मेघों ने गाया राग मल्हार
-ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश ने खिलाए चेहरे
जैसलमेर
Updated: July 23, 2022 07:53:53 pm
जैसाण में मेघों ने गाया राग मल्हार
-ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश ने खिलाए चेहरे
जैसलमेर. सरहदी जिले के जैसलमेर व पोकरण क्षेत्र में शनिवार को जमकर बादल बरसे। स्वर्णनगरी में दोपहर बाद रुक-रुककर बारिश का दौर चला, वहीं रामदेवरा व नोख में झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। स्वर्णनगरी में सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा दिखाई दिया। इस दौरान उमस ने आमजन को बेहाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोपहर 2 बजे बूंदाबांदी का दौर शुरु हो गया, जो बाद में बारिश में तब्दील हो गया। रुक-रुककर बारिश का यह दौर शाम करीब पांच बजे तक चलता रहा। इसके बाद शीतल हवाओं का दौर शुरू हो गया। बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि सडक़ों व गली-मोहल्लों में पानी जमा होने से आवाजाही करने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को असुविधा झेलनी पड़ी। बारिश के कारण रीट परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को भी असुविधा झेलनी पड़ी। बारिश के दौरान शहर के गोपा चौक, गड़ीसर मार्ग, रेलवे स्टेशन मार्ग, गांधी चौक, अमरसागर प्रोल क्षेत्र, कलेक्ट्रेट मार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर आवाजाही करने के दौरान परेशानी का सामना आमजन को करना पड़ा। बारिश का दौर थमने के बाद भी आसमान बादलों से घिरा रहा। उधर, नोख क्षेत्र में शनिवार दोपहर ढाई बजे से तीन बजे तक हुई बारिश के दौरान जगह-जगह पानी जमा हो गया, इससे पहले भी दोपहर बारह बजे तक हल्की बारिश का दौर चला। रामदेवरा में सुबह तेज बारिश के कारण क्षेत्र में जगह-जगह पानी जमा हो गया और घरों से परनाले बहने लगे।

video: जैसाण में मेघों ने गाया राग मल्हार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
