scriptVideo: Showers of drops: - Roads and streets drenched in Jaisalmer sin | Video: बूंदों की लगी झड़ी: - जैसलमेर में सुबह से तरबतर रही सडक़ें व गलियां | Patrika News

Video: बूंदों की लगी झड़ी: - जैसलमेर में सुबह से तरबतर रही सडक़ें व गलियां

locationजैसलमेरPublished: Sep 19, 2023 08:03:01 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- भारी बारिश की आस अभी तक अधूरी

Video: बूंदों की लगी झड़ी: - जैसलमेर में सुबह से तरबतर रही सडक़ें व गलियां
Video: बूंदों की लगी झड़ी: - जैसलमेर में सुबह से तरबतर रही सडक़ें व गलियां

जैसलमेर. मध्यम से तेज बारिश के यलो अलर्ट के बीच मंगलवार को जैसलमेर में बूंदाबांदी का सिलसिला दिनभर चला। इससे मौसम खुशगवार हो गया, हालांकि तेज बारिश की ख्वाहिश अभी तक अधूरी ही बनी हुई है। शहर के आकाश में बादलों ने सुबह से शाम तक लंगर डाले रखा। दिन की शुरुआत से दोपहर बाद तक कई बार बूंदाबांदी का दौर चला। कभी एकदम मामूली तो कभी मोटी बूंदों के रूप में लगी भादो के मास में लगी झड़ी ने लोगों का दिल खुश कर दिया। इसके साथ ही शहर भ्रमण पर आए सैलानियों ने शीतल मौसम में दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने का लुत्फ उठाया। दिन में लगभग पूरे समय सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होते हुए 32.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जबकि कुछ दिन पहले तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा हुआ था।
गर्मी से आहत लोगों को मिली राहत
पिछले दिनों से जैसलमेर में पड़ रही तेज गर्मी और उमस के कारण परेशान स्वर्णनगरीवासियों और यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को बंूदाबांदी के सिलसिले से काफी राहत पहुंचाई है। सुबह से सोनार दुर्ग सहित अन्य दर्शनीय स्थलों व बाजारों में घूम रहे सैलानी हाथों में छतरियां थामे खुशनुमा माहौल में फोटोग्राफी करते हुए दिखाई दिए। ऐसे ही स्थानीय लोगों का भी गणेश चतुर्थी का पर्व मनाने का जोश दोगुना हो गया। गौरतलब है कि सितम्बर में चिलचिलाती धूप ने इस बार सात दशक से ज्यादा समय का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आम तौर पर सितम्बर माह तक दिन इतने गरम नहीं रहते हैं और रातों को खुले में सोने वालों को हल्की ठंडक का अहसास होता है। इस बार सितम्बर के पहले पखवाड़े में न्यूनतम तापमान भी 25 से 27 डिग्री के स्तर को छूता रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.