Video: युवक पर फायरिंग के बाद बंद रहा बाजार, की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
- जुलूस निकालकर की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
जैसलमेर
Published: June 18, 2022 08:25:51 pm
जैसलमेर/लाठी. क्षेत्र के चांधन गांव में शुक्रवार शाम एक युवक पर फायरिंग के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को चांधन गांव के बाजार बंद रहे। साथ ही ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर पुलिस चौकी के आगे धरना दिया तथा घटना पर रोष जताते हुए पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सुपुर्द कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। गौरतलब है कि चांधन गांव के मुख्य बाजार में शुक्रवार की शाम फायरिंग की घटना हुई। भैरवा निवासी गैनाराम भील बैंक संबंधित कार्य से चांधन गांव आया था। यहां शाम के समय वह बाजार में खड़ा था। इस दौरान तीन युवक मोटरसाइकिल से यहां आए तथा देसी कट्टे से फायर किए। जिसके बाद बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर जैसलमेर से सदर थाना व लाठी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू की।
बाजार रहे बंद, जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन
घटना से चांधन के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। दिन दहाड़े भरे बाजार में आकर युवक पर गोलियां चलाने से गुस्साए ग्रामीणों व व्यापारियों ने शनिवार को दिनभर अपने बाजार बंद रखे। साथ ही जुलूस निकालकर घटना को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस चौकी में सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक सुमेरसिंह इंदा व सदर थानाप्रभारी देवकिशन को ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि दिन दहाड़े भरे बाजार में फायरिंग करने की घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
बता रहे पुरानी रंजिश
पुलिस के अनुसार भैरवा निवासी गैनाराम भील पर लतीफ व उसके साथ दो अन्य युवकों ने फायरिंग की। करीब दो-तीन बार फायर करने की भी बात सामने आ रही है। फायरिंग के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि गैनाराम व लतीफ के बीच कोई पुरानी रंजिश है तथा मारपीट के पूर्व में मामले भी दर्ज हो रखे है। इस के बाद अब फायरिंग की घटना हुई है। फायरिंग की पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस की ओर से मामले की जांच व आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Video: युवक पर फायरिंग के बाद बंद रहा बाजार, की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
