Video: कंकरीट में फंसी ट्रैक्टर ट्रोली, 20 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
- आए दिन वाहनों के फंसने से हो रही परेशानी
जैसलमेर
Published: June 02, 2022 08:14:38 pm
लाठी. गांव से केरालिया जाने वाले मार्ग पर रेलवे फाटक विस्तार व निर्माण कार्य के बाद डाली गई कंकरीट वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। आए दिन यहां से गुजरने वाले वाहन कंकरीट में फंस रहे है। गुरुवार को भी एक ट्रैक्टर ट्रोली कंकरीट में फंस गई। जिसके कारण एक मालगाड़ी 20 मिनट तक फाटक के पास ही खड़ी रही। गौरतलब है कि रेलवे विभाग की ओर से रेलवे फाटकों व स्टेशनों पर विस्तार कार्य करवाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत केरालिया जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर कुछ दिन पूर्व विस्तार का कार्य पूर्ण होने के बाद यहां सड़क निर्माण करने के लिए कंकरीट डाल दी गई। इस कंकरीट में आए दिन वाहनों के फंसने से परेशानी हो रही है। साथ ही हादसे की भी आशंका बनी हुई है। गुरुवार को पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रोली यहां से गुजर रही थी। पत्थरों का वजन होने के कारण ट्रैक्टर ट्रोली कंकरीट में फंस गई। सूचना पर आस पड़ौस से ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और ट्रैक्टर ट्रोली को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करने लगे। इसके बाद जेसीबी बुलवाकर आधे घंटे की मशक्कत से ट्रैक्टर ट्रोली को कंकरीट से निकालकर रवाना किया गया।
20 मिनट तक खड़ी रही मालगाड़ी
गांव से केरालिया जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर गुरुवार शाम एक ट्रैक्टर ट्रोली फंस गई। जिसे निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रही एक मालगाड़ी भी यहां पहुंच गई। ट्रैक्टर ट्रोली फंसी होने के कारण मालगाड़ी को बीच रास्ते खड़ा किया गया। ट्रैक्टर ट्रोली के निकलने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक मालगाड़ी बीच ट्रेक पर ही खड़ी रही। साथ ही ट्रैक्टर ट्रोली के फंसने के कारण आमजन को परेशानी हुई।

Video: कंकरीट में फंसी ट्रैक्टर ट्रोली, 20 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
