scriptVideo: Truck overturns after sinking into drain | Video: नाले में धंसने से पलटा ट्रक, खलासी घायल | Patrika News

Video: नाले में धंसने से पलटा ट्रक, खलासी घायल

locationजैसलमेरPublished: Oct 27, 2023 09:00:15 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

नाले में धंसने से पलटा ट्रक, खलासी घायल

Video: नाले में धंसने से पलटा ट्रक, खलासी घायल
Video: नाले में धंसने से पलटा ट्रक, खलासी घायल

लाठी गांव के मुख्य बाजार में लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़े नाले व पुल के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। जबकि जिम्मेदारों की निद्रा नहीं टूट रही है। शुक्रवार को सुबह भी एक ट्रक का टायर नाले में धंस गया और ट्रक पलट गया। जिससे खलासी घायल हो गया। पत्थरों से भरा एक ट्रक गांव के राजकीय अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के पुलिए को पार कर रहा था। इस दौरान पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक के अगले टायर धंस गए। जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक का खलासी जोधपुर के कुई निवासी राकेश (18) पुत्र सूरजमल दर्जी घायल हो गया। आवाज सुनकर आस पड़ौस से जमालदीन मंगलिया, भूरेखां, लदेखां, महेश नाई, रहमतुल्लाखां, गाजीखां, श्याम मोहम्मद, देवीलाल वैष्णव, बचायखां, पुखराज दर्जी, सुरेश, रमेश, रोडेखां आदि मौके पर पहुंचे और खलासी को बाहर निकालने की मशक्कत करने लगे, लेकिन सफल नहीं हुए। जिसके बाद क्रेन बुलवाकर ट्रक को ऊंचा किया गया और एक घंटे बाद खलासी को बाहर निकाला। जिसे राजकीय अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया गया और चिकित्सकों ने जोधपुर रैफर कर दिया। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक कालूसिंह यहां पहुंचे और मौका मुआयना किया।
आए दिन हो रहे हादसे
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के किनारे सड़क के दोनों तरफ नाले व पुलों का निर्माण करवाया गया था। ये नाले व पुल क्षतिग्रस्त पड़े है। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार जिम्मेदारों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे यहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.