Video: टायर फटने से दो कारों की हुई भिड़ंत
बोलेरो पलटी, बड़ा हादसा टला
लाठी. क्षेत्र के चांधन गांव के पास बुधवार देर रात एक बोलेरो अचानक असंतुलित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में गाड़ी में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा टल गया। बुधवार देर रात गुजरात से कुछ दोस्त बोलेरो गाड़ी से जैसलमेर घूमने जा रहे थे। चांधन गांव के पास अचानक संतुलन बिगड़ जाने से बोलेरो पलट गई। जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। सूचना मिलने पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आरपीओ अधिकारी जीवराजसिंह शेखावत अपने कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंचे तथा क्रेन से गाड़ी को दूर किया और सड़क पर बिखरे सामान को हटाकर यातायात सुचारु किया।
लाठी. क्षेत्र के सोढ़ाकोर गांव के पास गुरुवार दोपहर बाद एक कार का टायर फट जाने से सामने से आ रही एक अन्य कार से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। सोढ़ाकोर गांव के पास एक कार जैसलमेर से पोकरण की तरफ जा रही थी। इस दौरान टोल प्लाजा के पास अचानक कार का टायर फट गया। जिससे कार असंतुलित हो गई और सामने से आ रही एक अन्य कार से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। आवाज सुनकर आस पड़ौस से ग्रामीण एकत्र हुए और हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिस पर हेड कांस्टेबल रेंवतसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वाहनों को अपने कब्जे में लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज