Video: ग्राम पंचायतों में उत्साह के साथ किया मतदान
पोकरण. पंचायतीराज चुनाव के अंतर्गत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान के प्रथम चरण में सोमवार को पंचायत समिति नाचना क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ।
पोकरण. पंचायतीराज चुनाव के अंतर्गत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान के प्रथम चरण में सोमवार को पंचायत समिति नाचना क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। सोमवार को मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। गौरतलब है कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए जिले में चार चरणों में चुनाव होंगे। प्रथम चरण में पोकरण विधानसभा क्षेत्र की नाचना पंचायत समिति में सोमवार को मतदान हुआ। इस दौरान प्रशासन व पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए थे। शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
नाचना. क्षेत्र में सोमवार को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ तथा शांतिपूर्ण मतदान कार्य संपन्न हुआ। हालांकि दोपहर 12 बजे तक मतदान केन्द्रों पर इक्के दुक्के मतदाता ही पहुंचे तथा सन्नाटा पसरा नजर आया। दोपहर बाद मतदाताओं की भीड़ अवश्य नजर आई। कृषि कार्यों में व्यस्त होने, कोरोना संक्रमण की महामारी व उत्साह की कमी के कारण दोपहर तक मतदान केन्द्रों पर भीड़ नजर नहीं आई। दोपहर एक व दो बजे बाद मतदान केन्द्रों पर भीड़ देखी गई। मतदान केन्द्रों पर यहां आए मतदाताओं ने मास्क पहनकर, सैनेटाइजर से हाथ धोकर व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के दौरान दोपहर तीन बजे चुनाव पर्यवेक्षक जीके वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा नाचना पहुंचे। उन्होंने मतदान कार्य का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सैक्टर अधिकारी हिम्मतसिंह कविया, पुलिस उपाधीक्षक हुकमाराम, थानाधिकारी रमेश ढाका के नेतृत्व में यहां पुलिस जाब्ता तैनात रहा तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखी। सोमवार को नाचना मतदान केन्द्र पर 63.30 प्रतिशत मतदान हुआ।
नोख. क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सोमवार को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। नोख में स्थापित छह मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दोपहर तक कोरोना संक्रमण की महामारी, खेती कार्य में व्यस्त होने व उत्साह की कमी के कारण मतदान प्रतिशत की गति धीरे रही। दोपहर बाद मतदाताओं की भीड़ नजर आई। यहां आए मतदाताओं ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया। नोख में पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड संख्या नौ तथा जिला परिषद के वार्ड संख्या 17 के लिए मतदान हुआ। सोमवार को नोख में 64.11 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। मतदान के दौरान उपखंड अधिकारी अजय अमरावत ने भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज