Video: Weather Roport: आधे घंटे तक बरसे मेघ, जगह-जगह भरा पानी
- तेज हवा के साथ गिरे पेड़ व पुलिस थाने का टॉवर
जैसलमेर
Published: June 13, 2022 08:10:29 pm
पोकरण. कस्बे में सोमवार को दोपहर अचानक बदले मौसम के कारण हुई तूफानी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तथा तापमान में गिरावट महसूस की गई। इसके अलावा तूफानी बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़, पौधे, विद्युत पोल व तारें टूट गई। सोमवार को दिन चढऩे के बाद सूर्य की तेज किरणें निकली। 10 बजे बाद लू के थपेड़ों का दौर शुरू हो गया और भीषण गर्मी के कारण आमजन का बेहाल हो गया। दोपहर के समय तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक बजे आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई तथा डेढ़ बजे आसमान में घने बादल छा गए। करीब पौने दो बजे अचानक तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब आधे घंटे तक रुक-रुककर तेज बारिश का दौर चला। तेज हवा के साथ हुर्ई तूफानी बारिश के कारण परनाले चलने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश के बाद मौसम में उमस बढ़ गई। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण जगह-जगह गली मोहल्लों में पानी जमा हो गया। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।
गिरा पुलिस थाने का टॉवर, टूटी तारें
तेज हवा के साथ तूफानी बारिश के कारण कस्बे के पुलिस थाने में लगा वायरलेस टॉवर टूटकर गिर गया। टॉवर के गिरने से थाने के शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही टॉवर पास स्थित डाकघर पर गिरने से भवन का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टॉवर गिरने से पुलिस थाने, डाकघर व आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसी प्रकार तेज हवा के कारण नगरपालिका के आगे व अस्पताल के सामने स्थित पेड़ भी धराशायी होकर गिर गए। कई जगहों पर विद्युत तारें भी टूट गई।
बिजली हुई गुल
मानसून से पहले हुई पहली बारिश ने ही डिस्कॉम की विद्युत व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश शुरू होते ही कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो बारिश खत्म होने के एक घंटे बाद सुचारु हुई। उसमें भी कई गली मोहल्लों में देर शाम तक बिजली गुल रही। जिसके कारण गर्मी व उमस के मौसम में आमजन को परेशानी हुई।

Video: Weather Roport: आधे घंटे तक बरसे मेघ, जगह-जगह भरा पानी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
