जैसलमेरPublished: Nov 12, 2022 08:12:53 pm
Deepak Vyas
लकड़ी का कोयला बना कर बेचा, वन विभाग व उपनिवेशन विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
मोहनगढ(जैसलमेर). केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण व पैड़ पौधे लगाने को लेकर हर साल अरबों रूपये खर्च कर रही है। पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण को लेकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। उसके बाजवूद मोहनगढ के नहरी क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। इन पेड़ पौधों को काटकर उनकी लकडियों को जलकार कोयला बनाया जा रहा है। पिछले कई सालों से कोयला बनाने का धंधा जोरों पर चल रहा है। इसके अलावा ऊंची पहुंच रखने वाले वन पट्टी में अपने मुरब्बे आवंटित करवा रहे है। अब उसमें खड़े हजारों की तादाद में हरे पेड़ पौधे काटे जा रहे है। उनका कोयला बनाया जा रहा है। हजारों बोरी कोयला बना कर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, पंजाब, हरियाणा भेजा जा रहा है। 54 एसबीएस िस्थत वन विभाग के रेंज कार्यालय के पीछे 13-14 एसबीएस के एक मुरब्बे में रोहिड़ा, नीलगिरी, शीशम, देशी बबूल आदि के पौधे काटे गए। वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अरूण कुमार सोनी, राजस्थान वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी महेन्द्र लेखाला, उपनिवेशन विभाग के गिरदावर नरेन्द्र कुमार बीयन, पटवारी राजेश कुमार गोस्वामी सहित वन विभाग के अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे। जहां पर मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही की गई।