scriptप्री कैम्प एवं ग्राम सभाओं का बहिष्कार करेंगे ग्राम विकास अधिकारी | Village development officers will boycott pre camps and gram sabhas | Patrika News

प्री कैम्प एवं ग्राम सभाओं का बहिष्कार करेंगे ग्राम विकास अधिकारी

locationजैसलमेरPublished: Sep 19, 2021 07:41:09 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-दिया पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना।

प्री कैम्प एवं ग्राम सभाओं का बहिष्कार करेंगे ग्राम विकास अधिकारी

प्री कैम्प एवं ग्राम सभाओं का बहिष्कार करेंगे ग्राम विकास अधिकारी


जैसलमेर. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर गत 1 सितंबर से चल रहे आंदोलन के तृतीय चरण में प्रदेश की 352 पंचायत समिति में 10 हजार ग्राम विकास अधिकारियो के द्वारा धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया गया। धरने पर बैठे ग्रामसेवकों के अनुसार राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ अपने 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर विगत 3 वर्षों से लगातार ज्ञापन देकर शासन एवं सरकार का ध्यान आकर्षण कर रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों एवं लिखित समझौतो के बाद भी शासन एवम् सरकार की ओर से मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन एवं सरकार के उपेक्षात्मक रवैए से आहत होकर प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों ने प्रशासन गांव के संग अभियान से ठीक पहले सरकार एवं शासन पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन प्रारंभ किया है। धरने को संबोधित करते हुए उपशाखा अध्यक्ष चणनाराम ने बताया कि प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी सरकार की सर्वाधिक जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करते है लेकिन राज्य सरकार एवं पंचायती राज विभाग रिक्त पदों पर भर्ती एवं 5 वर्षो से लंबित पदोन्नति ए जिला कैडर परिवर्तन नीति जैसी सामान्य प्रशासनिक मांग भी पूर्ण नहीं कर रहा है, जिससे प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों में रोष है। उपशाखा मंत्री हिम्मता राम ने बताया कि यदि सरकार की ओर से मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया जाता है तो ग्राम विकास अधिकारी संघ आर पार का संघर्ष करेगा और 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान का पूर्ण बहिष्कार करेगा। धरने में उपशखा के ग्राम विकास अधिकारी लोकेंद्रसिंह, उम्मेदसिंह, प्रतापाराम, सुमेरसिंह, शिवकरण गौरव मीणा, कुलदीप सिंह, रमनलाल, भीमसिंह मुकेश शर्मा सुनील कुमार ने भाग लिया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो