अधिकारियों को किया निर्देशित उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों को सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवेदन करने व उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने जनसुनवाई की, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार आदि समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री ने तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई, कांग्रेस नेता रणवीरसिंह गोदारा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।