scriptJAISALMER NEWS- गांवों में नहीं है मूलभूत सुविधाएं, यहां बाहर से बुलाकर करवा रहे सफाई… | Villages do not have basic facilities, cleaning out from here called b | Patrika News

JAISALMER NEWS- गांवों में नहीं है मूलभूत सुविधाएं, यहां बाहर से बुलाकर करवा रहे सफाई…

locationजैसलमेरPublished: Feb 17, 2018 10:15:04 pm

Submitted by:

jitendra changani

गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, ग्रामीण परेशान

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. नोख क्षेत्र के रामनगर व गैलाबा कैम्प में मूलभूत सुविधाओं की कमी से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत क्षेत्र के गायनों की ढाणी को रामनगर तथा गेलाबा ढाणी व मेघवालों की ढाणी को गेलाबा कैम्प के नाम से चार वर्ष पूर्व राजस्व ग्राम घोषित किया गया, लेकिन यहां सुविधाओं की कमी से ग्रामीण परेशान है। गेलाबा कैम्प में तो अभी तक आबादी भूमि भी आवंटित नहीं की गई है। इसके अलावा यहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। जिससे ग्रामीण आज भी रातें अंधेरे में गुजारने को मजबूर है। नोख से ठाकरबा तक लगाई गई विद्युत लाइन भी यहीं से गुजरती है, लेकिन ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन देने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी प्रकार रामनगर में न तो विद्यालय स्थित है, न ही यहां तक सडक़ का निर्माण करवाया गया है। जिससे छोटे बच्चों को छह किमी दूर बीठे का गांव अध्ययन के लिए जाना पड़ता है तथा डामर सडक़ के अभाव में ग्रामीण रेतीले मार्गों से आवागमन करने को मजबूर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो