जैसलमेरPublished: Dec 29, 2022 08:15:27 pm
Deepak Vyas
लाठी. देगराय ओरण में लगी बिजली लाइनों से टकराकर इजिप्शियन वल्चर प्रजाति के प्रवासी गिद्ध की मौत हो गई। पर्यावरणप्रेमी सुमेरसिंह सांवता ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। पर्यावरणप्रेमी पार्थ जगाणी ने बताया कि इजिप्शियन वल्चर सफेद रंग व पीली चोंच वाला बाज के आकार का सबसे छोटा गिद्ध होता है।
लाठी. देगराय ओरण में लगी बिजली लाइनों से टकराकर इजिप्शियन वल्चर प्रजाति के प्रवासी गिद्ध की मौत हो गई। पर्यावरणप्रेमी सुमेरसिंह सांवता ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। पर्यावरणप्रेमी पार्थ जगाणी ने बताया कि इजिप्शियन वल्चर सफेद रंग व पीली चोंच वाला बाज के आकार का सबसे छोटा गिद्ध होता है। मध्यएशिया व पूर्वी यूरोप से सर्दियों के मौसम में जैसलमेर प्रवास पर पहुंचता है। यह मध्य एशियाइ देश उज्बेकिस्तान व पूर्वी यूरोप के बुल्गारिया में प्रजनन करता है। इनका प्राचीन मिस्त्र की सभ्यता में विशेष स्थान था। जिस कारण इन्हें इजिप्शियन वल्चर नाम से जाना जाता है।