बकाया भुगतान जमा नहीं कराने पर कटेगा कनेक्शन
जैसलमेर. शहर के विद्युत निगम की ओर से अगस्त माह के बिल शहर के हनुमान चौराहा, गीता आश्रम, कच्ची बस्ती, सीवीसी कॉलोनी, पुलिस लाइन, जयनारायण व्यास कॉलोनी, अचलवंशी कॉलोनी, एयरफोर्स रोड, ढिब्बा पाडा, किला, आर सी पी कॉलोनी, भास्कर मोहल्ला, ऑफिसर कॉलोनी, राणीसर कॉलोनी, गडीसर चौहारा, गोपा चौक, मजदूर पाडा, आचार्य पाडा आदि के वितरित कर दिए गए है। सहायक अभियंता प्रदीप कुमार बारूपाल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिले है, वे कार्यालय में आक बिल प्राप्त कर सकेंगे। निर्धारित तिथि पर बिलों का भुगतान जमा नहीं करने पर कनेक्कशन काटने की कार्यवाही की जाएगी।