नगरपरिषद जैसलमेर क्षेत्र के लिए वार्डवार शिविर कार्यक्रम निर्धारित
-प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविर 5 मई से
जैसलमेर
Updated: April 29, 2022 07:45:35 pm
जैसलमेर. नगरपरिषद जैसलमेर क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के लिए वार्डवार शिविर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह शिविर 5 मई से शुरु होंगे तथा शिविर का समय प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक रखा गया है। नगरपरिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि वार्ड संख्या 43 व वार्ड संख्या 44 के लिए शिविर 5 व 6 मई को बबर मगरा सभा भवन में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड संख्या 28 के लिए प्रशासन शहरों के संग शिविर 9 मई को सभा भवन अम्बेडकर कॉलोनी में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 27, 29, 35 व 36 के लिए शिविर 11 मई को मेघवाल पाड़ा सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास तथा वार्ड संख्या 37 के लिए शिविर 12 मई को मोहतों का नवरा, वार्ड संख्या 38 व 39 के लिए शिविर 16 मई को सुथार पाड़ा सैकण्ड्री स्कूल के पास आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड संख्या 1, 4 व 5 के लिए शिविर 17 मई को भाटिया मुक्तिधाम के पास, वार्ड संख्या 30 व 31 के लिए शिविर 18 मई को लाल गुरुजी मन्दिर के पास वाल्मीकि कॉलोनी, वार्ड संख्या 8 से 10 के लिए शिविर 19 व 20 मई को इन्दिरा रसोई गफूर भटठ में तथा वार्ड संख्या 32 से 34 के लिए शिविर 23 मई को गांधी बाल स्कूल के पीछे पार्क गांधी कॉलोनी में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 11 व 12 के लिए शिविर 24 मई को मलका प्रोल के पास शहरी आजीविका मिशन केन्द्र, वार्ड संख्या 22 के लिए 26 मई को वार्ड संख्या 22 मैरिज हॉल में, वार्ड संख्या 2, 20 व 21 के लिए शिविर 30 मई को जगाणी पंचायत भवनए वार्ड संख्या 40 के लिए शिविर 31 मई को मैरिज हॉल इन्दिरा कॉलोनी में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि शिविरों में वार्डों के विभिन्न बकाया प्रकरण जैसे नपा अधिनियम.69 के अंतर्गत आवासीय, व्यावसायिक, संस्थानिक पटट्े, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पटट्े, भू उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रांट एक्ट के पटट्े, अधिसूचित कच्ची बस्ती के पटट्े, नगर निकायों को सिवाय चक भूमियों के पटट्े, खांचा भूमिध्योजना भूमि में बढ़े हुए क्षेत्रफल के आवंटन, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्डों के पुनर्गठन एवं उपविभाजन, नामान्तरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली तथा रूपान्तरण एवं नामान्तरण के आवेदन प्राप्त करने एवं निस्तारण के कार्य होंगे।

नगरपरिषद जैसलमेर क्षेत्र के लिए वार्डवार शिविर कार्यक्रम निर्धारित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
