scriptवृद्ध की मौत से भय: प्रशासन का तर्क, दो बार जांच में नेगेटिव था व नहीं हुई कोरोना से मौत | Was negative in the investigation twice and did not die due to corona | Patrika News

वृद्ध की मौत से भय: प्रशासन का तर्क, दो बार जांच में नेगेटिव था व नहीं हुई कोरोना से मौत

locationजैसलमेरPublished: Apr 18, 2020 08:17:59 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-मृतक का कोरोना संक्रमित होने पर हो रहा था उपचार

वृद्ध की मौत से भय: प्रशासन का तर्क, दो बार जांच में नेगेटिव था व नहीं हुई कोरोना से मौत

वृद्ध की मौत से भय: प्रशासन का तर्क, दो बार जांच में नेगेटिव था व नहीं हुई कोरोना से मौत

जैसलमेर/पोकरण. कस्बे के एक व्यक्ति की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो जाने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। पूर्व में आए कोरोना संक्रमितों में से 82 वर्षीय एक वृद्ध, जिसकी जांच नेगेटिव आ चुकी है, उसे जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल के सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया था। हालांकि उसके कोरोना का उपचार पूर्ण हो चुका है, लेकिन अन्य बीमारी के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। शनिवार सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत के समाचार पोकरण में मिले, तो हर कोई स्तब्ध रह गया। कोरोना से मौत की अफवाह से आमजन में भय व दहशत का माहौल हो गया। जब लोगों को कोरोना की बजाय अन्य बीमारी से मौत की सूचना मिली, तो लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि विश्वभर में कोरोना वायरस संक्रमण फैला हुआ है। पोकरण में भी वायरस की दस्तक हो चुकी है। कस्बे के वार्ड संख्या एक, सात व आठ के 31 जने संक्रमित पाए गए है, जिनका जोधपुर में उपचार चल रहा है। वृद्ध की मौत के संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता का कहना है कि मरीज की पॉजिटिव होने के बाद दो बार जांच नेगेटिव आई थी। संभवत: कोरोना की जगह किसी अन्य बीमारी से उसकी मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो