scriptWatch Video: 84.2 mm water rained from the sky in the desert | Video: रेगिस्तान में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 7-7 डिग्री लुढक़़े | Patrika News

Video: रेगिस्तान में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 7-7 डिग्री लुढक़़े

locationजैसलमेरPublished: Oct 17, 2023 07:28:09 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

आसमान से बरसा 84.2 एमएम पानी

Video: रेगिस्तान में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 7-7 डिग्री लुढक़़े
Video: रेगिस्तान में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 7-7 डिग्री लुढक़़े

जैसलमेर. पश्चिमी विक्षोभ का असर स्वर्णनगरी सहित जिले भर में देखने को मिल रहा है। स्वर्णनगरी में सोमवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक बना रहा। कभी तेज तो कभी धीमी गति से हुई बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित नजर आया। जैसलमेर में 84.2 एमएम यानी करीब तीन इंच बारिश से शहर के गली-मोहल्ले व सडक़ें पानी से तरबतर हो गए। मंगलवार सुबह बारिश का दौर थमा और कुछ देर हल्की धूप भी खिली। दिन भर आसमान में बादलों का पहरा बना रहा। इस बीच शीतल हवाओं ने भी सुकून दिलाया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में करीब 7-7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान लुढकक़र 28.9 डिग्री पर पहुंचा, वहीं न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मोहनगढ़ में सोमवार रात भर तेज बारिश के बिजली कडक़ती रही, वहीं बिजली गुल रहने से लोगों ने अंधेरे में ही रात गुजारी। उधर, लाठी क्षेत्र में अतिवृष्टि की चपेट में आने से 45 भेड़-बकरियों की मौत हो गर्ई, वहीं दर्जनों भेड़-बकरियां घायल हो गई।
बिजली-पानी व्यवस्था को झटका जैसलमेर में बिजली-पानी की व्यवस्था प्रभावित हुई। मौसम खराब होने से अधिकांश समय बिजली गुल रही, जिससे स्थानीय बाशिंदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.