जैसलमेरPublished: Jun 29, 2023 08:10:56 pm
Deepak Vyas
-जैसलमेर में दूसरे दिन भी मेहरबान रहे मेघ
जैसलमेर. सरहद से सटे जैसलमेर जिले में मेघों की मेहरबानी का दौर गुरुवार को भी बना रहा। स्वर्णनगरी में शाम को जहां जमकर बादल बरसे, वहीं मोहनगढ़ में दिन भर की गर्मी व उमस से बेहाल जिले के बाशिंदों को गुरुवार शाम को हुई बारिश ने खुश कर दिया। शाम करीब सवा पांच बजे को आसमान बादलों से घिर गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्ग, चौराहे और गली-मोहल्ले पानी से तरबतर हो गए। उधर, जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में अभी बूंदाबांदी के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। स्वर्णनगरी में सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर में धूप खिलने से गर्मी ने झुलसाया, वहीं उमस ने आमजन को बेहाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शाम को मौसम का मिजाज बदला और बादल बरस पड़े। कभी धीमे तो कभी तेज गति से बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के कारण घरों से परनाले बहने लगे, वहीं गली-मोहल्लों में पानी जमा हो गया। यहां हनुमान चौराहा, गांधी चौक, कलेक्ट्रेट मार्ग, सम मार्ग, गोपा चौक, गुलासता रोड, गीता आश्रम चौराहा, रेलवे स्टेशन मार्ग, गड़ीसर चौराहा, स्वर्णनगरी चौराहा सहित कई स्थानों पर पानी जमा हो गया, जिससे वाहनों को आवाजाही में असुविधा का सामना करना पड़ा।