अब तक की स्थिति
विभाग के अनुसार नगरीय क्षेत्र के वार्ड सं 1 से वार्ड से 45 तथा नगरीय क्षेत्र में स्थित सरकारी कार्यालयों में पेयजल आपूर्ति 120 घंटे से 168 घंटे के अंतराल पर की जा पा रही है। इस संबंध में संबधित बिजली विभाग से विभिन्न स्तरों पत्राचार किया गया तथा जिला कलक्टर महोदय कार्यालय में दोनों विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में भी इस समस्या को रखा गया। इस पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता की ओर से उक्त विद्युत व्यवधान एवं ट्रिपिंग का कारण कृषि के लिए किसानों द्वारा उपयोग में लिया जा रहा अत्याधिक लॉड है। ऐसे में जीएसएस पर ओवरलोड होने के कारण उक्त समस्या 31 दिसंबर तक रहने की संभावना है।
किया निरीक्षण
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता प्रेमाराम ने शुक्रवार को मोहनगढ़ हैडवक्र्स का मौका निरीक्षण किया गया। हैडवक्र्स पर विद्युत आपूर्ति 6.1 केवी से 6.9 केवी प्राप्त होनी चाहिए, जिसके विपरित विद्युत आपूर्ति 6.0 से नीचे एवं 7.0 केवी से अधिक अनियमित रूप से प्राप्त होने के कारण भी पम्प मशीनरी पूर्ण क्षमता के बल नहीं पा रहे है। ऐसे में जलापूर्ति बाधित हो रही है।