scriptजल संकट: शहरी जल वितरण व्यवस्था 120 से 168 घंटे के अंतराल से होगी | Patrika News
जैसलमेर

जल संकट: शहरी जल वितरण व्यवस्था 120 से 168 घंटे के अंतराल से होगी

जैसलमेर शहर के मुख्य जल स्त्रोत मोहनगढ़ हेडवक्र्स आरयूआइडीपी प्रोजेक्ट की ओर से आरडी- 1435 से गजरूपसागर फिल्टर प्लांट तक 16.50 एमएलडी पानी की जल मांग है, जबकि वर्तमान में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान एवं विद्युत आपूर्ति में वाल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण वर्तमान में औसतन इस सप्ताह 4.0 से 6.00 एमएलडी पानी ही प्राप्त हो रहा है।

जैसलमेरNov 30, 2024 / 08:42 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर शहर के मुख्य जल स्त्रोत मोहनगढ़ हेडवक्र्स आरयूआइडीपी प्रोजेक्ट की ओर से आरडी- 1435 से गजरूपसागर फिल्टर प्लांट तक 16.50 एमएलडी पानी की जल मांग है, जबकि वर्तमान में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान एवं विद्युत आपूर्ति में वाल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण वर्तमान में औसतन इस सप्ताह 4.0 से 6.00 एमएलडी पानी ही प्राप्त हो रहा है। जैसलमर शहर के अंदरुनी क्षेत्रों, कॉलोनियों एवं कच्ची बस्तियों के साथ ही राजकीय कार्यालयों, नर्सिंग कॉलेज इत्यादि में पानी की भारी किल्लत हो रही है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता रामनिवास रैगर ने बताया कि विद्युत आपूर्ति में व्यवधान एवं विद्युत आपूर्ति में वाल्टेज में उतार चढ़ाव के कारण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मोहनगढ़ हेडवक्र्स पर लगी पम्प मशीनरी की कार्यक्षमता पर विपरीत प्रभाव पडऩे के कारण पाइप लाइन में कम दबाव के कारण मोहनगढ़ हैडवक्र्स से जैसलमेर शहर में गजरूपसागर स्थित जल संग्रहण केंद्र पर पानी की आपूर्ति प्राप्त नहीं हो रही अथवा बहुत कम मात्रा में हो रही है।

अब तक की स्थिति

विभाग के अनुसार नगरीय क्षेत्र के वार्ड सं 1 से वार्ड से 45 तथा नगरीय क्षेत्र में स्थित सरकारी कार्यालयों में पेयजल आपूर्ति 120 घंटे से 168 घंटे के अंतराल पर की जा पा रही है। इस संबंध में संबधित बिजली विभाग से विभिन्न स्तरों पत्राचार किया गया तथा जिला कलक्टर महोदय कार्यालय में दोनों विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में भी इस समस्या को रखा गया। इस पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता की ओर से उक्त विद्युत व्यवधान एवं ट्रिपिंग का कारण कृषि के लिए किसानों द्वारा उपयोग में लिया जा रहा अत्याधिक लॉड है। ऐसे में जीएसएस पर ओवरलोड होने के कारण उक्त समस्या 31 दिसंबर तक रहने की संभावना है।

किया निरीक्षण

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता प्रेमाराम ने शुक्रवार को मोहनगढ़ हैडवक्र्स का मौका निरीक्षण किया गया। हैडवक्र्स पर विद्युत आपूर्ति 6.1 केवी से 6.9 केवी प्राप्त होनी चाहिए, जिसके विपरित विद्युत आपूर्ति 6.0 से नीचे एवं 7.0 केवी से अधिक अनियमित रूप से प्राप्त होने के कारण भी पम्प मशीनरी पूर्ण क्षमता के बल नहीं पा रहे है। ऐसे में जलापूर्ति बाधित हो रही है।

Hindi News / Jaisalmer / जल संकट: शहरी जल वितरण व्यवस्था 120 से 168 घंटे के अंतराल से होगी

ट्रेंडिंग वीडियो