कई महिनों से नहीं आया पानी, ग्रामीण व मवेशी परेशान
कई महिनों से नहीं आया पानी, ग्रामीण व मवेशी परेशान
जैसलमेर
Published: May 27, 2022 08:09:10 pm
पोकरण. भीषण गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ाई होने के कारण ग्रामीणों का बेहाल हो रहा है। भणियाणा उपखंड क्षेत्र के प्रभुपुरा गांव में निर्मित जीएलआर व पशुकुंड में लंबे समय से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद पड़ी है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट से रूबरू होना पड़ रहा है। बावजूद इसके जलदाय विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष खीमाराम सुथार ने बताया कि प्रभुपुरा में जलदाय विभाग की ओर से कुछ वर्ष पूर्व जीएलआर व पशुकुंड का निर्माण करवाया गया था। गत कई महिनों से यहां जलापूर्ति पूरी तरह से बंद होने के कारण ग्रामीणों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है, तो मवेशी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है। उन्होंने बताया कि पशुकुंड पूरी तरह से सूखा पड़ा है। पशुधन पानी की तलाश में यहां आते है, लेकिन सूखे पशुकुंड के कारण उनकी प्यास नहीं बुझ पाती है। ऐसे में जंगलों में भटककर पशु दम तोड़ रहे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यहां भी यही हालात
लाठी. क्षेत्र के चांधन गांव के उत्तमसिंह की ढाणी में गत एक सप्ताह से जलापूर्ति बंद पड़ी है। गांव के प्रतापसिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद होने के कारण ग्रामीणों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। 700 रुपए देकर टैंकरों से पानी खरीदना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। इसी प्रकार यहां निर्मित पशुकुंड भी सूखा पड़ा है। ऐसे में मवेशी पानी के लिए इधर उधर जंगलों में भटक रहे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिम्मेदारों को अवगत करवाने के बाद भी जलापूर्ति सुचारु नहीं की जा रही है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है।

कई महिनों से नहीं आया पानी, ग्रामीण व मवेशी परेशान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
