scriptपोकरण से सिवाणा तक एक दिन देरी से होगी जलापूर्ति | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण से सिवाणा तक एक दिन देरी से होगी जलापूर्ति

पोकरण क्षेत्र में पाइपलाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के दौरान एक दिन जलापूर्ति बंद रहेगी।

जैसलमेरDec 07, 2024 / 08:25 pm

Deepak Vyas

jsm news

d

पोकरण क्षेत्र में पाइपलाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के दौरान एक दिन जलापूर्ति बंद रहेगी। गौरतलब है कि पोकरण कस्बे के साथ ही बालोतरा, सिवाणा कस्बों और इन क्षेत्रों के गांवों व ढाणियों में पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत जलापूर्ति की जाती है। जिसके अंतर्गत नाचना हेड से पानी अजासर होते हुए बीलिया हेडवक्र्स पहुंचता है। यहां पानी को शुद्ध कर पोकरण, बालोतरा, सिवाणा कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है। इस परियोजना के तहत 5 लाख से अधिक की आबादी जुड़ी हुई है। परियोजना के पाइपलाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के कारण एक दिन का शट डाउन लिया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र में एक दिन देरी से जलापूर्ति होगी।

एक दिन चलेगा संधारण

परियोजना नाचना के अधिशासी अभियंता छत्राराम ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत विभिन्न पाइपलाइनों एवं मशीनों आदि का संधारण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते शनिवार को दोपहर 3 बजे से शट डाउन लिया गया है। उन्होंने बताया कि संधारण का कार्य एक दिन चलेगा। इस दौरान परियोजना से जुड़े कस्बों व गांवों में एक दिन देरी से जलापूर्ति होगी।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण से सिवाणा तक एक दिन देरी से होगी जलापूर्ति

ट्रेंडिंग वीडियो