15 दिवस में कराएं नलकूपों को विद्युतीकृत
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टेंकर्स से हो रहे पेयजल परिवहन की प्रभावी मोनिटरिंग भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे नलकूप एवं हेण्डपम्प खराब होने पर तत्काल ही टीम भेजकर उनको दुरुस्त कराएं, ताकि उस क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग के जिन 30 नलकूपों को विद्युतीकरण करवाना है, उनमें से प्राथमिकता क्रम के अनुसार 15 दिन में 15 नलकूपों को विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी को देखते हुए पेयजल एवं विद्युत निगम के अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता के साथ कार्य करने पर बल दिया।
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टेंकर्स से हो रहे पेयजल परिवहन की प्रभावी मोनिटरिंग भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे नलकूप एवं हेण्डपम्प खराब होने पर तत्काल ही टीम भेजकर उनको दुरुस्त कराएं, ताकि उस क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग के जिन 30 नलकूपों को विद्युतीकरण करवाना है, उनमें से प्राथमिकता क्रम के अनुसार 15 दिन में 15 नलकूपों को विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी को देखते हुए पेयजल एवं विद्युत निगम के अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता के साथ कार्य करने पर बल दिया।
रेल की चपेट में आने से ऊंट घायल
लाठी. क्षेत्र में रेल की चपेट में आने से आए दिन पशु घायल और काल का ग्रास हो रहे है। सोमवार को लाठी-धोलिया के बीच रेलवे ट्रेक पर रेल की चपेट में आने से राज्यपशु ऊंट घायल हो गया। लाठी-धोलिया के बीच कुछ राज्यपशु ऊंट रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे। इस दौरान यहां से गुजर रही रेल की चपेट में आने से एक ऊंट घायल हो गया। पास ही खेत पर काम कर रहे तेजाराम भील सहित ग्रामीण व गोरक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने ऊंट का प्राथमिक उपचार किया।
लाठी. क्षेत्र में रेल की चपेट में आने से आए दिन पशु घायल और काल का ग्रास हो रहे है। सोमवार को लाठी-धोलिया के बीच रेलवे ट्रेक पर रेल की चपेट में आने से राज्यपशु ऊंट घायल हो गया। लाठी-धोलिया के बीच कुछ राज्यपशु ऊंट रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे। इस दौरान यहां से गुजर रही रेल की चपेट में आने से एक ऊंट घायल हो गया। पास ही खेत पर काम कर रहे तेजाराम भील सहित ग्रामीण व गोरक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने ऊंट का प्राथमिक उपचार किया।