script

JAISALMER NEWS- इस वजह से राजस्थान के इस शहर की बंद हो गई जलापूर्ति

locationजैसलमेरPublished: Apr 19, 2018 10:07:04 pm

Submitted by:

jitendra changani

पाइप लाइन में फंसी बॉल को निकाला, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारु

Jaisalmer patrika

water problems news

जैसलमेर . पोकरण कस्बे में गत दस दिनो से पेयजल की समस्या से जूझ रहे कस्बेवासियों को अब नियमित पेयजल आपूर्ति मिल सकेगी। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अशोक छंगानी ने बताया कि पोकरण कस्बे मे पिछले दस दिनो से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था लडखड़ाई हुई थी, जिसक ा समाधान निकाल कर पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बीलिया हैडवक्र्स से एमबीवेल तक की दस इंची पाइप लाइन मे लोहे की बॉल फंस जाने की वजह से करीब 1600 फुट लंबी पाइप लाइन जाम हो गई थी। उन्होंने बताया कि विभाग के कनिष्ठ अभियंता रमेश माथुर व हैल्परों के सहयोग से पिछले दो दिनों के प्रयासों के बाद पाइप लाइन की सफाई कर उसके भीतर से लोहे की फंसी बॉल को निकाला गया।

ट्रेंडिंग वीडियो