scriptWeather update in jaisalmer Hot weather in jaislamer | अधूरी रही बारिश की ख्वाहिश, पसीने में नहाए लोग | Patrika News

अधूरी रही बारिश की ख्वाहिश, पसीने में नहाए लोग

locationजैसलमेरPublished: Sep 16, 2023 07:34:32 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- स्वर्णनगरी के आकाश पर बादल ही छाए

अधूरी रही बारिश की ख्वाहिश, पसीने में नहाए लोग
अधूरी रही बारिश की ख्वाहिश, पसीने में नहाए लोग

जैसलमेर. विगत डेढ़ माह से बारिश के लिए तरस रहे जैसलमेरवासियों को एक बार फिर मायूस रह जाना पड़ा। शनिवार को अलसुबह से आकाश में बादल छाए हुए थे और बहुत मामूली अंदाज में एक बार छींटे भी गिरे लेकिन फिर पूरा दिन बारिश के इंतजार में ही गुजर गया। इस बीच उमस के छाए रहने से लोग पसीने से तरबतर होने पर विवश रहे। गौरतलब है कि शुक्रवार को जिले के नहरी कस्बे मोहनगढ़ व उसके आसपास बारिश से जैसलमेर सहित अन्य इलाकों के बाशिंदों व किसानों की आस भी बंधी लेकिन शनिवार को आकाश में बादल छाए रहने के बावजूद बरसे नहीं। दिन का अधिकतम तापमान शनिवार को 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले 39.5 डिग्री था। रात में भी तापमान 27 डिग्री के स्तर पर है। शनिवार को सुबह बादल छाए रहने से मौसम खुशगवार लग रहा था, वह दिन चढऩे के साथ ही धूप के निकलने से गरम हो गया। उमस के कारण लोग न तो घर में पंखें की हवा में चैन पा सके और न ही बाहर निकलने पर उन्हें राहत मिली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.