हर वर्ष सामने आ रही घटनाएं
क्षेत्र में चारों ओर वन भूमि है। हजारों की संख्या में पेड़ लगे हुए हैं। हर साल वन भूमि में आग लगने की घटनाएं सामने आती है। नाचना पंचायत समिति क्षेत्र में दमकल की सुविधा नहीं है। लंबे समय से समस्या
कस्बे के चारों ओर वन भूमि है। छोटी बड़ी आग की घटना हर साल होती रहती है। ग्रामीणों के सहयोग और पानी के टैंकरों से आग बुझाई जाती है। कस्बे में दमकल की सुविधा लंबे समय से समस्या बनी हुई है।
नगसिंह ग्रामीण नाचना यह है हकीकत
- जिला मुख्यालय से कस्बे की दूरी 120 किलोमीटर
-दमकल को पहुंचने में लगता है 4 घंटे का समय - तहसील पोकरण मुख्यालय से कस्बे की 80 किलोमीटर की दूरी
- दमकल को पहुंचने में लगता है 2 घंटे का समय