scriptWho settled a large number of outsiders settled in the border areas, i | सीमावर्ती क्षेत्रों मे बसे बाहरी लोगों को बड़ी संख्या में किसने बसाया, यह जांच होनी चाहिए: नीरज | Patrika News

सीमावर्ती क्षेत्रों मे बसे बाहरी लोगों को बड़ी संख्या में किसने बसाया, यह जांच होनी चाहिए: नीरज

locationजैसलमेरPublished: Sep 26, 2022 08:18:40 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ने की पत्रकार वार्ता

सीमावर्ती क्षेत्रों मे बसे बाहरी लोगों को बड़ी संख्या में किसने बसाया, यह जांच होनी चाहिए: नीरज
सीमावर्ती क्षेत्रों मे बसे बाहरी लोगों को बड़ी संख्या में किसने बसाया, यह जांच होनी चाहिए: नीरज
जैसलमेर. बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा कि जैसलमेर में बड़े पैमाने पर लैंड जिहाद तथा जनसंख्या जिहाद जैसे चिंताजनक विषय सामने आ रहे हैं। राज्य के अन्य जिलों की यात्रा के बाद जैसलमेर प्रवास पर पहुंचे दोनेरिया ने सोमवार को आदर्श विद्या मंदिर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जैसलमेर जिला सीमा पर अवस्थित है। यहां बड़े पैमाने पर वन विभाग और सरकारी जमीनों पर निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए किससे अनुमति ली गई, यह जांच का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल यह मांग करता है कि सरकार जमीनों की जांच करवाए और अवैध पाए जाने पर जिस तरह से असम तथा उत्तर प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है, वैसी कार्रवाई यहां भी अमल में लाई जाए। नीरज दोनेरिया ने जैसलमेर में अवैध हथियारों की तादाद बनने का भी आरोप लगाया और कहा कि जिला प्रशासन बहुत सोच विचारकर किसी को भी हथियार के लिए लाइसेंस जारी करता है, फिर इस सीमावर्ती जिले में इतने हथियार कहां से आए? उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अगर घर-घर तलाशी ली जाए तो वास्तविक स्थितियां सामने आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों मे बाहरी लोग भी बड़ी संख्या में आकर बसाए गए हैं। उन्हें किसने बसाया, यह भी जांच होनी चाहिए तथा उनका मकसद क्या है ? उन्होंने कहा कि देश में आबादी नियंत्रण का कानून बनाना आवश्यक है। बजरंग दल लगातार यह मांग उठा रहा है। जिस तरह से कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति हुई, वैसे ही अनवरत ढंग से कार्य किए जाने पर एक दिन जनसंख्या का कानून भी लागू होगा, ऐसा हमारा मानना है। उन्होंने बताया कि समान नागरिक संहिता लागू करना भी एक ऐसी ही मांग है। देश का सुप्रीम कोर्ट भी इन मसलों पर सकारात्मक राय रख चुका है। पत्रकार वार्ता के अवसर पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक विक्रम परिहार, प्रांत विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल लालूसिंह सोढ़ा, विहिप के बाड़मेर-जैसलमेर विभाग संयोजक पवन वैष्णव तथा विहिप के नगर अध्यक्ष विमल गोपा उपस्थित थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.