script

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने ऐसा क्यों कहा कि अभियंता व फीडर प्रभारी संवेदनशील होकर करें कार्य, जानिए पूरी खबर-

locationजैसलमेरPublished: Dec 11, 2019 12:15:43 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने की जनुसनवाई

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने ऐसा क्यों कहा कि अभियंता व फीडर प्रभारी संवेदनशील होकर करें कार्य, जानिए पूरी खबर-

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने ऐसा क्यों कहा कि अभियंता व फीडर प्रभारी संवेदनशील होकर करें कार्य, जानिए पूरी खबर-

जैसलमेर. जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने डीआरडीए सभागार में जिला वृत जैसलमेर की जनसुनवाई की। इस दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौके पर ही जनता की बिजली से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास किया गया। जन सुनवाई में ३४ परिवाद जनता की तरफ से प्राप्त किए गए, जिनमें ७ का हाथो-हाथ निस्तारण किया गया व शेष प्रकरणों में नियत समयावधि में निष्तारण करने के निर्देश दिए गए। परिवादों में वोल्टेज की समस्या, बिजली के बिलों में सुधार व बिजली लाइन शिफ्ंिटग आदि शामिल थे, प्रबंध निदेशक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए। सांगड़ १३२ केवी जीएसएस पर अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर चालू करने करने के लिए विद्युत निरीक्षक से बात की। अभियंताओं और विभिन्न क्षेत्रों के फीडर प्रभारियों को बैठक के दौरान जनता के प्रति संवेदनशील रहकर हर दिन कार्य करने के निर्देश दिए गए, ताकि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके और विद्युत संबंध जारी किए जा सके।

ट्रेंडिंग वीडियो