scriptwill be of 4.50 lakh impact in Desert jaisalmer rajasthan | मरुप्रदेश में 4.50 लाख पौधों का होगा रोपण, गुनगुनाएगी हरियाली | Patrika News

मरुप्रदेश में 4.50 लाख पौधों का होगा रोपण, गुनगुनाएगी हरियाली

locationजैसलमेरPublished: Jun 29, 2023 08:42:07 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-12 नर्सियों में तैयार किए पौधे, जनाधार कार्ड लाने पर मिलेंगे पौधे
-सरहद से सटे जिले भर के वन भूमि से बाहर होगा रोपण

मरुप्रदेश में 4.50 लाख पौधों का होगा रोपण, गुनगुनाएगी हरियाली
मरुप्रदेश में 4.50 लाख पौधों का होगा रोपण, गुनगुनाएगी हरियाली

जैसलमेर. वन विभाग की ओर से वन क्षेत्र से बाहर पौधरोपण के लिए जिले भर में 12 नर्सरियों में 4.50 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इन पौधों में नीम, केशिया, श्यामा, शीशम, रोहिड़ा, अमलतास, गुलमोहर और कांटेदार पौधों में कुमट, बेर, खेजड़ी, बोगनवेल, कनेर आदि पौधे तैयार किए गए हैं। ये पौधे जिले भर में वन भूमि से बाहर लगाए जाएंगेे। सर्वाधिक फल फूलदार एवं छायादार पौधों के है, जिसमें नीम, पीपल, रोहिड़ा, खेजड़ी आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि कार्यालय उपवन संरक्षक जैसलमेर के अंतर्गत गजरुप सागर, डाबला, लाठी व पोकरण नर्सरी शामिल है। इसी तरह कार्यालय उपवन संरक्षक इगांनप स्टेज द्वितीय के अंतर्गत 1251 आरडी, 1438 आरडी, 192 आरडी एसबीएम, 8 आरडी एमकेडी, 58 आरडी नेहड़ाई, 245 आरडी रामगढ़, 40 आरडी जीएसबी व 193 आरडी जीएमबी शामिल है।
कहां कितने पौधे
नर्सरी पौधे
गजरूपसागर नर्सरी 65000
डाबला नर्सरी 114000
लाठी नर्सरी 44000
पोकरण नर्सरी 2000
1251 आरडी 35000
1438 आरडी 60000
192 आरडी 15000
8 आरडी 20000
58 आरडी नेहड़ाई 30000
245 आरडी रामगढ़ 25000
40 आरडी जीएसबी 20000

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.