विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव, प्राप्त करेंगे बहुमत : पटेल
- मंत्री व चुनाव प्रभारी ने की प्रेसवार्ता

पोकरण. प्रदेश कांग्रेस सचिव व नगरपालिका चुनाव जिला प्रभारी श्रवण पटेल ने कहा कि बीते दो वर्षों में पोकरण नगरपालिका के कांग्रेस बोर्ड ने कई विकास के कार्य किए। जिससे जनता को राहत मिली है। इन्हीं विकास के कार्यों को जनता के सामने रखकर मत एवं समर्थन की अपील की जाएगी तथा इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने सोमवार को पोकरण प्रवास के दौरान फतेह मंजिल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो भी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहा है तथा जीताऊ, टिकाऊ व साफ छवि का उम्मीदवार है, पार्टी उसे ही टिकट देगी। उन्हों ने कहा कि दावेदारों से आवेदन लिए जा रहे है। आवेदनों पर कार्यकर्ताओं से राय-शुमारी के बाद दावेदारों को टिकट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लगातार दो बार पोकरण नगरपालिका में भाजपा के बोर्ड से परेशान होकर जनता ने 2015 चुनाव में कांग्रेस को बहुमत दिया। इस दौरान राज्य में भाजपा की सरकार होने के कारण तीन वर्ष तक कोई विकास के कार्य नहीं हो सके। बीते दो वर्षों में विधायक व मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से पोकरण में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए गए। चाहे सड़कों का कार्य हो या अन्य सामुदायिक हित के कार्य। जिससे जनता को सीधा लाभ व सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि इन्हीं विकास के मुद्दों को लेकर कांग्रेस इस बार फिर चुनाव मैदान में उतरेगी और बहुमत प्राप्त करेगी। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि पार्टी पोकरण के सभी 25 वार्डों में पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में राज्य सरकार ने विभिन्न चुनावों की आचार संहिता व कोरोना संक्रमण की महामारी के बावजूद कई विकास के कार्य करवाए है। उन्होंने बताया कि ट्रोमा सैंटर, कृषि उपज मंडी, इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति मिल चुकी है। जिससे पोकरण की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही पानी, बिजली को लेकर भी कई विकास के कार्य हुए है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास व निर्माण कार्य करवाने से लोगों को लाभ मिला है और सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन्हीं कार्यों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी और सभी वार्डों में जीत हासिल कर बहुमत प्राप्त करेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज