script

बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पूरे करेंगे वादे : मंत्री

locationजैसलमेरPublished: Jan 26, 2022 09:05:11 am

Submitted by:

Deepak Vyas

– 35.40 करोड़ की लागत की 59 किमी सड़क का किया शिलान्यास

बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पूरे करेंगे वादे : मंत्री

बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पूरे करेंगे वादे : मंत्री

पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए सभी वादे बिना किसी राजनीतिक व क्षेत्र के भेदभाव के साथ पूरे करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से चुनाव के दौरान किए गए 60 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरा किया गया है तथा आगामी बजट में क्षेत्र को और अधिक सौगातें मिलेगी। इसके लिए भी वे प्रयासरत है। मंत्री शाले मोहम्मद ने सीआइआरएफ योजना के अंतर्गत 35.40 करोड़ रुपए की लागत से माड़वा से फलसूण्ड 59 किमी डामर सड़क के सुदृढ़ीकरण व विस्तार कार्य का शिलान्यास कर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क गत लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी थी। जिसे मुख्यमंत्री से मांगकर राशि स्वीकृत करवाई गई है तथा सड़क निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांवों, बाड़मेर जाने वाले वाहनों व यात्रियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कार्य को गुणवत्तापूर्वक व समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश के विकास को लेकर कार्य कर रही है। जिसकी सराहना स्वयं प्रधानमंत्री ने भी की है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से उसका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। उन्होंने शीघ्र ही माड़वा गांव में जेजेएम योजना के अंतर्गत घर-घर मीठा पानी पहुंचाने व शेष रहे विकास कार्यों को पूरा करने, भणियाणा में एससी एसटी छात्रावास का निर्माण करवाने, छोटी व लिंक डामर सड़कों का निर्माण करवाकर क्षेत्र में विकास कार्य करवाने का भरोसा दिलाया।
इन्होंने भी रखे विचार
इस मौके पर कांग्रेस नेता व जिला परिषद सदस्य अब्दुला फकीर ने गत तीन वर्षों में राज्य सरकार व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से करवाए गए विकास कार्यों व नई योजनाओं के संचालन की जानकारी दी तथा आगामी दो वर्षों में शेष विकास कार्यों को भी पूरा करने की मांग की। कांग्रेस नेता रणवीरसिंह गोदारा ने भणियाणा उपखंड क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों, नई पंचायत समिति का निर्माण करवाकर क्षेत्र के विकास को नए आयाम देने पर मंत्री का आभार जताया। सरपंच फजलदीन माड़वा ने मंदिर कॉरिडोर की चारदीवारी का निर्माण करवाने, पोकरण-तेलीवाड़ा वाया भैयो की ढाणी अधूरी डामर सड़क का कार्य पूर्ण करवाने, जैमला रोड का कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक मालवी, उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई, तहसीलदार प्रेमचंद शेरा, सरपंच उमरदीन तेलीवाड़ा, प्रहलादराम बड़ली, राजेन्द्र चौधरी भणियाणा, गजेन्द्र रतनू ओढ़ाणिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भोमसिंह, अमानाराम जैमला आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो