कार्यकर्ताओं को देंगे प्रशिक्षण : तंवर
कार्यकर्ताओं को देंगे प्रशिक्षण : तंवर
जैसलमेर
Updated: January 22, 2022 10:46:19 am
पोकरण. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि शीघ्र ही पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ताओंं को चिन्हित कर उन्हें जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएगी, ताकि पार्टी की नीति, सिद्धांतोंं, आदर्शों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। जिलाध्यक्ष तंवर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी जिलेभर में शीघ्र कार्यकर्ताओं से संपर्क कर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमोंं को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रत्येक डेढ़ माह में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला कांग्रेस कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्षों व उनकी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सुपुर्द कर उन्हें महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, आपसी सद्भाव व भाइचारे का संदेश को आगे बढ़ाने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, सरकार की ओर से गत तीन वर्षों में करवाए गए कार्यों, उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है, जो देश के लिए ठीक नहीं है। केन्द्र सरकार की इस तरह की योजनाएं, जो जनविरोधी है, उनका भी प्रचार प्रसार संगठित कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाएगा। इसी को लेकर पार्टी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। जिले में नए ब्लॉकों के गठन व परिसीमन को लेकर उन्होंने कहा कि जिले में अब पंचायत समितियों की संख्याओं में वृद्धि हुई है। जिसको लेकर नए ब्लॉक गठन करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को प्रस्ताव भिजवाए गए है। जिस पर पार्टी शीघ्र ही अपने संविधान में संशोधन कर नए ब्लॉकों का गठन करने का कार्य करेगी। इस मौके पर जगदीशसिंह राजपुरोहित, अमृतलाल विश्रोई, हेमंत पालीवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं को देंगे प्रशिक्षण : तंवर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
