अनियंत्रित पिकअप पलटने से महिला की थमी सांसे, आधा दर्जन से अधिक घायल
अनियंत्रित पिकअप पलटने से महिला की थमी सांसे, आधा दर्जन से अधिक घायल

जैसलमेर। जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामा के राजस्व गांव बिंजोता के समीप एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में आठ जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के जानरा गांव से गूंगा बाड़मेर की ओर जा रही पिकअप गाड़ी बिजोता गांव के समीप तेजगति से ओवरटेक के दौरान सडक़ मार्ग से नीचे उतर कर विद्युत पोल से टकरा कर पलट गई। इस दौरान वाहन सवार लोगों की चीखें निकल पड़ी
इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम
हादसे की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। घायल समदा, भंवराराम, मथरा, नाथा व नथाराम को 108 एम्बुलेंस से पीएचसी देवीकोट लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रैफर किया गया। जैसलमेर में इलाज के दौरान मथरा पत्नी नथाराम की मौत हो गई। निजी वाहन से घायल राणाराम, जीयो, भारूराम व मोतियो को पीएचसी फतेहगढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राणाराम को रैफर किया गया। सभी लोग जानरा गांव में अपने रिश्तेदार की शोक सभा में शामिल होकर एक ही वाहन से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान पिकअप में करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे।
हादसे में ये लोग हुए घायल
इस हादसे में में पिकअप सवार मथरा प्रजापत (45) पत्नी नथाराम प्रजापत निवासी देवका, नथाराम प्रजापत (50) निवासी देवका, नाथा प्रजापत (55) पत्नी भंवरलाल प्रजापत निवासी देवका, समदा प्रजापत (6 0) पत्नी भंवराराम निवासी सुमलियाई, भंवराराम प्रजापत (6 0) पुत्र रूपाराम प्रजापत निवासी सुमलियाई, राणाराम (30) पुत्र खेताराम प्रजापत निवासी कवास, मोतियो (25) पत्नी राणाराम प्रजापत निवासी कवास, जीयो (45) पत्नी जगदीश प्रजापत निवासी कवास, भारूराम (6 0) पुत्र पेमाराम प्रजापत निवासी कवास घायल हो गए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज