जैसलमेरPublished: Jan 24, 2023 08:09:38 pm
Deepak Vyas
-जिले के विद्यालयों में दिलाई गई बाल विवाह मुक्त की शपथ
-राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का समापन समारोह
जैसलमेर. महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का समापन समारोह जिला कलक्टर टीना डाबी के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित किया गया। इसमें उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग अशोक गोयल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, पीएमओ अनिल माथुर, सचिव जैसलमेर विकास समिति चंद्रप्रकाश व्यास, कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान चांद मोहम्मद, नरेश केवलिया, भेराराम, रेंवताराम, ओमप्रकाश उपस्थित थे।
50 शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं 18 बालिकाएं सम्मानित
समारोह में जिला कलक्टर टीना डाबी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं उलेखनीय कार्यो के लिए विभिन्न विद्यालयों के 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं 18 बालिकाओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में प्रतिभाशाली छात्राएं एवं विभिन्न प्रतिस्पद्धाओं में विजेता रहीं बालिकाएं शामिल हैं। जिला कलक्टर टीना डाबी के प्रोत्साहन एवं जैसलमेर विकास समिति के माध्यम से भामाशाह सुमित्रा टावरी स्मृति ट्रस्ट, मीरा देवी डांगरा, उगमकंवर हरसाणी, सूरजदेवी डांगरा, परवीन शेख, पदमा देवी, चंद्रकांता सोनी, मालती भाटिया की ओर से जिले में नवजात शिशुओं के लिए जवाहिर चिकित्सालय एवं एएनएम के माध्यम से 1500 किट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त सरपंच ग्राम पंचायत अमरसागर पूनम मेघराज परिहार एवं कोषाध्यक्ष माहेश्वरी महिला मंडल दीपा शारदा की ओर से 125-125 किट वितरण की घोषणा की गई। सभी भामाशाहों को जिला कलक्टर टीना डाबी की ओर से सम्मानित किया गया।
दिलाई गई शपथ
जैसाण शक्ति अभियान एवं राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत जिले के समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह नहीं करने, बाल विवाह के आयोजन में शामिल नहीं होने, इसकी रोकथाम के लिए प्रयास करने एवं हर बच्चे को सुरक्षित मुक्त और शिक्षित करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई। समारोह में जरुरतमंद बालिकाओं को शिक्षाए दीक्षा एवं विकास के लिए गोद लेने वाले डॉ. रामलाल खत्री, डॉ. दीपक वैष्णव, डॉ. संजय व्यास, डॉ. विजय कुमार की ओर से जिला कलक्टर ने गोद ली गई बालिकाओं के परिजनों को 5000 रुपए का चेक, यूनिफार्म, उपहार आदि भेंट किए। कार्यक्रम के आरम्भ में उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक कुमार गोयल ने जैसाण शक्ति अभियान एवं राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत करवाई गई विभिन्न गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन विजय बल्लाणी ने किया। आभार प्रदर्शन राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया।