रहवासी मकान में फटा गैस सिलेंडर,महिला घायल
जैसलमेर. शहर के गफूर भट्टा क्षेत्र में एक रहवासी मकान में गैस सिलेंडर फटने से हडक़ंप मच गया।हादसे में एक महिला घायल हो गई।

जैसलमेर. शहर के गफूर भट्टा क्षेत्र में एक रहवासी मकान में गैस सिलेंडर फटने से हडक़ंप मच गया।हादसे में एक महिला घायल हो गई।जानकारी के अनुसार देर रात करीब 3 बजे एक मकान में सिलेंडर फटने से दीवार व छत का भाग नीचे गिर गया। गनीमत रही की हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि गफूर भट्टा क्षेत्र के निवासी कैलाश भार्गव के मकान में गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है।
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
रामदेवरा. गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर पुलिस थाने के सामने एक स्विफ्ट की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। एक बाइक पर सवार पोकरण निवासी दिलीप (33) पुत्र जयप्रकाश शर्मा गांव की तरफ आ रहा था। इस दौरान पुलिस थाने के सामने पुलिए के पास सामने से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल पोकरण राजकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज