scriptसरकार के मनसा के अनुरूप करें कार्य, अंतिम छोर तक पहुंचाएं राहत : शेखावत | Patrika News
जैसलमेर

सरकार के मनसा के अनुरूप करें कार्य, अंतिम छोर तक पहुंचाएं राहत : शेखावत

केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि इ़स वर्ष जिले में अतिवृष्टि के कारण फसलें नष्ट हो गई है और किसानों को नुकसान हुआ है।

जैसलमेरSep 07, 2024 / 08:30 pm

Deepak Vyas

jsm
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि इ़स वर्ष जिले में अतिवृष्टि के कारण फसलें नष्ट हो गई है और किसानों को नुकसान हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को नुकसान का सर्वे करवाकर पीडि़त परिवारों को सहायता दिलाने के निर्देश दिए है। साथ ही फलसूंड व फूलासर क्षेत्र में जमा बारिश के पानी की निकासी के प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित कोई भी पीडि़त सहायता से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कस्बे के पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में शनिवार को केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान के बारे में फीडबैक लिया और जिला कलक्टर को अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाने की बात कही। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने बताया कि 15 अगस्त से गिरदावरी का कार्य शुरू कर दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने अतिवृष्टि के कारण पशुधन के नुकसान का भी सर्वे करवाकर सहायता दिलाने की कार्रवाई के निर्देश दिए।
जताई नाराजगी, दी कड़ी हिदायत

बैठक में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जलदाय विभाग व डिस्कॉम की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि एफआरटी में पूरे कार्मिक नहीं है और आए दिन विद्युत व्यवस्था लडखड़़ाने के कारण घंटों तक बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को एफआरटी के पूरे कार्मिकों की नियुक्ति करने, उनके वाहनों में जीपीएस लगाने व सही मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जलदाय विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत कार्य शीघ्र पूर्ण कर प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध कनेक्शनों को काटने व जलापूर्ति सुचारु करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों व कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को भी पुलिस अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी। उन्होंने सहकारी समितियों में हुई अनियमितताओं को लेकर भी गंभीरता दिखाई और अधिकारियों को पुलिस में मामले दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
सरकार की योजनाओं का दिलाएं लाभ

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने व लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने व क्षेत्र का विकास करने की बात कही। क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने भी अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत दिलाने, पाइपलाइनों पर किए गए अवैध कनेक्शनों को काटने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ व सांगसिंह भाटी ने नहरी क्षेत्र में वनपट्टी की भूमि के मामलों में उचित कार्रवाई करने का सुझाव दिया।
दिलाया उचित कार्रवाई का भरोसा

जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने अधिकारियों को केन्द्रीय मंत्री की ओर से दिए गए टास्क में शीघ्र कार्रवाई कर निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पाइपलाइन के अवैध कनेक्शनों के मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि पानी चोरी करने वालों को दंडित करवाया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, प्रधान भगवतसिंह तंवर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनीराम बागडिय़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, पूर्व प्रधान सुनीता भाटी आदि उपस्थित रहे।
नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत व क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने पंचायत समिति सांकड़ा परिसर में नवनिर्मित सभागार व अन्य भवनों का फीता काटकर व पट्टिका अनावरण कर लोकार्पण किया।

Hindi News / Jaisalmer / सरकार के मनसा के अनुरूप करें कार्य, अंतिम छोर तक पहुंचाएं राहत : शेखावत

ट्रेंडिंग वीडियो