Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे में श्रमिक की मौत, एक गंभीर घायल

जैसलमेर जिले के थईयात-हमीरा गांव के बीच आर्मी केंट क्षेत्र में एक कंपनी के लिए कार्य कर रहे एक श्रमिक की हादसे में मौत हो गई, वहीं एकअन्य घायल हो गया। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

जैसलमेर जिले के थईयात-हमीरा गांव के बीच आर्मी केंट क्षेत्र में एक कंपनी के लिए कार्य कर रहे एक श्रमिक की हादसे में मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार श्रमिक आर्मी केंट के अंदर मजदूरी कर बाहर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ठेकेदार की गाड़ी में सवार होकर श्रमिक लौट रहे थे, जानकारी के अनुसार सेना के जवान ने ठेकेदार के की गाड़ी के ड्राइवर से गाड़ी मांगी। जब वह गाड़ी लेकर जा रहा था, तब उसमें दो मजदूर बैठे थे। इस दौरान वाहन असंतुलित होकर पलटी खा गया। हादसे में एक श्रमिक की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया। इस दौरान आसपास खड़े श्रमिकों की मदद से दूसरी गाड़ी में घायल श्रमिकों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित किया, वहीं दूसरे का उपचार जारी है। मृतक युवक का नाम फिरोज (20) पुत्र मोहम्मद, झारखंड बताया जा रहा है। घायल युवक का नाम मनीष (19) पुत्र उमेश निवासी आजमगढ़, उत्तरप्रदेश बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। सदर पुलिस थाना के उप निरीक्षक नारायणसिंह के अनुसार हादसे में एक की मौत हुई है। शव झारखंड के लिए रवाना कर दिया गया है। घायल का उपचार चल रहा है। मामले की जांच जारी है।