scriptJAISALMER NEWS- ममजदूरों का फूटा गुस्सा, इन पर लगाया जबरन वसूली का आरोप | Workers' anger blasphemy, charged for forced eviction | Patrika News

JAISALMER NEWS- ममजदूरों का फूटा गुस्सा, इन पर लगाया जबरन वसूली का आरोप

locationजैसलमेरPublished: Mar 14, 2018 10:51:56 pm

Submitted by:

jitendra changani

फूटा गुस्सा, निकाली रैली, दिया धरना

Jaisalmer patrika

patrika news

अवैध नाकाबंदी, चौथ वसूली व बदसलूकी करने के आरोप
जैसलमेर . रॉयल्टी ठेकेदार की कथित मनमानी व कथित तौर पर अवैध वसूली किए जाने के विरोध में बुधवार को जिले के ट्रेक्टर, ट्रक व मजदूर यूनियन की ओर से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां गड़ीसर चौराहा से निकाली गई रैली एयरफोर्स चौराहा होते हुए हनुमान सर्किल से कलक्ट्रेट के सामने पहुंची और बेमीयादी धरने में तब्दील हो गई। इस दौरान ट्रेक्टर, ट्रक चालक तथा यूनियन के सदस्यों ने रोष जताया। इस दौरान एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलक्टर से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जैसलमेर जिला खनिज प्रधान जिला है। जिसमें कई तरह के खनिजों व अन्य उपयोगी पत्थरों के साथ ही बहुत सा अनुपयोगी पत्थर उपलब्ध रहता है। ऐसे पत्थर का स्थानीय लोगों की ओर से उपयोग करने के लिए वाहनों से परिवहन किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रेक्टर चालकों को परेशान कर बिना प्राप्ति रसीद दिए वसूली की जा रही है। गरीब चालक दिन-रात परेशान हो रहे है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि जैसलमेर नगर में प्रवेश से संबंधित चौराहे जैसे सम नाका, कुलधरा फंाटा, चूंधी, अमरसागर, बड़ाबाग, जेठवाई, सिपला, मणपिया, थईयात, काणोद, हड्डा सहित कई स्थानों पर चौथ वसूली की जा रही है, वहीं न देने पर मारपीट की जाती है। उन्होंने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष सवाईसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष अशोक बिस्सा, सचिव प्रयागसिंह, प्रकाश माली, वीरसिंह, रमजान खां, जेठूसिंह, मलूक खां, मुल्तानाराम, प्रकाश भील, सवाईसिंह सोढ़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उधर इस संबंध में ठेकेदार का कहना है कि नियमानुसार रॉयल्टी ली जा रही है। कोई भी कार्य नियम विरुद्ध नहीं किया जा रहा है।
राजपूत करणी सेना की बैठक का आयोजन
मोहनगढ. कस्बे में बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मोहनगढ़ मण्डल की बैठक आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मदनसिंह पौड़ मण्डल अध्यक्ष मोहनगढ़ ने की। इस दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष गणपत सिंह बेरसियाला के निर्देश पर मोहनगढ मण्डल की कार्यकारिणी विस्तार किया गया। बैठक में मोहनगढ़ मण्डल की कार्यकारिणी में भोमसिंह भाटी को संरक्षक बनाया गया, वहीं जगमाल सिंह को सहसचिव बनाया गया। इस दौरान बैठक में मण्डल मंत्री देवीसिंह भाटी, जोगेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, मिश्रप्रताप सिंह, प्रकाशसिंह, भोमसिंह सोढ़ा, गिरधरसिंह, वीरमसिंह, कर्णसिंह, रावलसिंह, भगवानसिंह, नैणसिंह पोड़, प्रेमसिंह, अणदसिंह, हीरसिंह, सवाईसिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो