गरीबदास महाराज की मनाई बरसी, की पूजा-अर्चना
Worship of Garibdas Maharaj, celebrated

पोकरण. ग्राम पंचायत डिडाणिया के सुथारों की बेरी स्थित संत गरीबदास महाराज के आश्रम में सोमवार को गरीबदास महाराज की बरसी मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। आश्रम के महंत जयापुरी महाराज व आचार्य पंडित राजेन्द्र पुरोहित के सानिध्य में यजमान अमराराम सुथार, राजेन्द्र गुचिया की ओर से विशेष पूजा-अर्चना की गई। चरण पादूका पूजन कर अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। दोपहर बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर जोशी ने बताया कि सोमवार को बरसी के मौके पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में सुथार समाज के लोग यहां पहुंचे। उन्होंने आश्रम के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा पवित्र बेरी के जल का आचमन किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को बरसी के मौके पर नरपतराम सुथार झलोड़ा हेमावास की ओर से सभी कार्यक्रम आयोजित करवाए गए। जिस पर महंत जयापुरी महाराज ने उनका आभार जताया। बरसी के मौके पर आश्रम में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन
आश्रम में दोपहर बाद जनप्रतिनिधि अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, जिला परिषद सदस्य कानभारती, पंचायत समिति सदस्य हाजी रशीद मोहम्मद, भाजपा जिला मंत्री कंवराजसिंह चौहान, मदनसिंह राजमथाई, भाजपा नेता समाजसेवी खीमाराम सुथार, सुथार समाज फलसूण्ड के अध्यक्ष सवाईराम, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र गुचिया, गौरीशंकर जोशी का महंत जयापुरी महाराज व समाजसेवी अमराराम सुथार झलोड़ा हेमावास की ओर से साफा व मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए जिला प्रमुख सोलंकी ने कहा कि आश्रम व मंदिरों में धार्मिक आयोजन से युवाओं को इतिहास की जानकारी मिलती है। उन्होंने समय-समय पर ऐसे आयोजन करने और भावीपीढ़ी को धर्म से जोडऩे, संतों की सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने मंदिरों व आश्रमों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रधान तंवर ने अपने अभिनंदन के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में कंवराजसिंह व मदनसिंह ने भी अपने विचार रखे। कस्तूराराम सुथार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज