scriptबूंदी से आकर पोकरण से शुरू की दण्डवत | Worship started from Pondran after coming from Bundi | Patrika News

बूंदी से आकर पोकरण से शुरू की दण्डवत

locationजैसलमेरPublished: Apr 04, 2021 04:09:56 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– बाबा रामदेव की समाधि के करेगा दर्शन

बूंदी से आकर पोकरण से शुरू की दण्डवत

बूंदी से आकर पोकरण से शुरू की दण्डवत

पोकरण. बूंदी से आए एक श्रद्धालु ने अपनी मन्नत को लेकर पोकरण के फलसूण्ड तिराहे से कनक दण्डवत शुरू किया, जो रामदेवरा जाकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करेगा। साथ ही मौन भी रखेगा। बूंदी निवासी मोती महाराज ने अमन, चैन व खुशहाली के साथ सुख समृद्धि की मन्नत मांगी हैै। जिसको लेकर वे शनिवार को पोकरण पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे उन्होंने फलसूण्ड तिराहे से अपने परिजनों के साथ कनक दण्डवत शुरू किया। परिजन आगे-आगे दरी पट्टी बिछाने व हवा डालने का कार्य कर रहे है। दण्डवत करने के साथ उन्होंने मौन भी रखा है। आगामी दिनों में वे रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन करेंगे तथा अपना मौन व्रत खोलेंगे।
दण्डवत कर रामदेवरा जाता श्रद्धालु। पत्रिका
भीषण गर्मी से हो रहा बेहाल
पोकरण. क्षेत्र में भीषण गर्मी का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों के कारण आमजन का बेहाल हो गया। शनिवार को सुबह आठ बजे ही सूर्य की किरणें तेज होने लगी। दिन चढऩे के साथ तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहर के समय भीषण गर्मी के साथ लू के थपेड़ों का दौर शुरू हो गया। जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। ऐसे में दोपहर के समय मुख्य मार्गों पर चहल पहल कम नजर आई। भीषण गर्मी का दौैर देर शाम तक भी जारी रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो