scriptYoga and Pranayama are the foundation stones of building a good citize | योग और प्राणायाम श्रेष्ठ नागरिक निर्माण की आधारशिला: अर्जुनराम मेघवाल | Patrika News

योग और प्राणायाम श्रेष्ठ नागरिक निर्माण की आधारशिला: अर्जुनराम मेघवाल

locationजैसलमेरPublished: Feb 28, 2023 08:28:41 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-सीमाजन छात्रावास का वार्षिकोत्सव एवं भवन विस्तार का लोकार्पण संपन्न

योग और प्राणायाम श्रेष्ठ नागरिक निर्माण की आधारशिला: अर्जुनराम मेघवाल
योग और प्राणायाम श्रेष्ठ नागरिक निर्माण की आधारशिला: अर्जुनराम मेघवाल

जैसलमेर. सीमाजन कल्याण समिति की ओर से संचालित सीमाजन छात्रावास का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इससे पहले मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के कर कमलों से नगरपरिषद जैसलमेर की ओर से निर्मित भवन विस्तार कार्य का लोकार्पण किया गया। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों की ओर से पिरामिड निर्माण व योग साधना के प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही के कुछ वर्षों में सांस्कृतिक पुनरुत्थान के प्रयत्नों के प्रतिफल स्वरुप योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है। इससे पहले सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश संगठन मंत्री राज. गुजरात नीम्बसिंह ने संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सीमा क्षेत्र में तारबंदी के बावजूद विभिन्न प्रकार के खतरों पर बोलते हुए कहा कि सीमावर्ती नागरिकों को इससे निपटने के लिए सजग और सतर्क रहते हुए सेना एवं अद्र्धसैनिक बलों के साथ तालमेल बनाकर रखना चाहिए। प्रदेश संगठन मंत्री ने समिति के कार्यों.प्रकल्पों पर बोलते हुए कहा कि भामाशाहों एवं नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला के सहयोग से सीमाजन छात्रावास के भवन विस्तार का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इनके हम आभारी है।
भामाशाहों का सम्मान-अभिंनदन, स्मार्ट क्लास रुम की घोषणा
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने सीमाजन छात्रावास के विभिन्न चरणों के निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों का शॉल ओढाकर अभिनंदन किया। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भारत सरकार की ओर से संचालित योजना के माध्यम से जैसलमेर सीमाजन छात्रावास में लाइब्रेरी एवं स्मार्ट एज्यूकेशन क्लास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। वार्षिकोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सीमाजन छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों ने सामूहिक भजन, एकल गीतए अनुभव कथन, पिरामिड निर्माण की प्रस्तुतियां से वहां उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। केन्द्रीय मंत्री व समिति के प्रांत अध्यक्ष महेन्द्रपालसिंह रिटायर्ड डीआईजी बीएसएफ ने शैक्षणिक गतिविधियोंए उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर समिति के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष खेताराम लीलड़ जिलाध्यक्ष सवाईदान सिरवा भी मौजूद थे। सीमाजन छात्रावास में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकते करने आये मुख्य अतिथि अर्जुनराम मेघवाल का प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शरद व्यास ने शॉल ओढाकर स्वागत किया। जिला मंत्री भूरसिंह बीदा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। समिति की जिला टीम के हरिसिंह मिठडाउ, लक्ष्मण माली, कृष्णपालसिंह, मनीष आचार्य ने भी अतिथियों का स्वागत किया। छात्रावास का प्रतिवेदन वार्डन तेजेन्द्रसिंह ने रखा। मंच संचालन टीकमचंद जीनगर एवं दौलतसिंह ने किया। जिलाध्यक्ष सवाईदान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संघ जिला संघचालक त्रिलोकचंद खत्री, जिला प्रचारक नारायण, समिति के जिला संगठन मंत्री वासुदेव, हरिराम खत्री के साथ पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, छोटूसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा सहित भाजपा के कई नेता.कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.