scriptशहर से लेकर सरहद तक योगाभ्यास, दिखा उत्साह व उल्लास | Yoga practice from the city to the outskirts, showing enthusiasm and g | Patrika News

शहर से लेकर सरहद तक योगाभ्यास, दिखा उत्साह व उल्लास

locationजैसलमेरPublished: Jun 22, 2021 09:08:21 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम को देख लोगों ने घरों में किया योगाभ्यास

शहर से लेकर सरहद तक योगाभ्यास, दिखा उत्साह व उल्लास

शहर से लेकर सरहद तक योगाभ्यास, दिखा उत्साह व उल्लास


जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोमवार को जिले भर में उत्साह से मनाया गया। शहर से सरहद तक कार्यक्रम हुए। विभिन्न संगठनों, संस्थाओं व समाजिक कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया। उधर, लोगों ने घर पर रहकर ही लाइव प्रसारण को देखा और योगाभ्यास किया। जिला मुख्यालय पर गड़ीसर चौराहा स्थित सूचना केन्द्र प्रदर्शनी कक्ष से इसका ऑनलाइन प्रसारण किया गया।जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस बार योग दिवस का कार्यक्रम वर्चुअल ढंग से मनाया गया। इसके लिए सूचना केन्द्र से वेबेक्स एवं जिला प्रशासन के फेसबुक पेज से लाइव प्रसारण किया गया। सूचना केन्द्र में योग विशेषज्ञ हेमलता विश्नोई द्वारा ऑनलाइन योगाभ्यास करवाया गया। इसे देखकर लोगों ने घर बैठे ऑनलाइन योगाभ्यास में शामिल होकर योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का आगाज सोमवार सुबह आयुर्वेद उपनिदेशक विभाग डॉ. रामनेरश शर्मा एवं जिला आसूचना अधिकारी नवीन माथुर ने भगवान धनवन्तरि की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
हेमलता विश्नोई ने योग प्रोटोकॉल के विभिन्न आसन एवं प्राणायाम जैसे शिथिलीकरण, वृक्षासन, शशकासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका आदि करवाए। अंत में योग के लिए संकल्प लिया गया। योगाभ्यास के दौरान योग विशेषज्ञ एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमतोष पुरोहित ने मंच का संचालन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो