युवक-युवती ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
- क्षेत्र में छाई शोक की लहर, पुलिस कर रही जांच
जैसलमेर
Published: March 11, 2022 08:01:11 pm
नोख (जैसलमेर). थानाक्षेत्र के टावरीवाला गांव में गुरुवार रात एक युवक व एक युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। जिनका शुक्रवार को नोख के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया तथा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा शोक की लहर छा गई। नोख थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ ने बताया कि गुरुवार रात टावरीवाला से सूचना मिली कि एक युवक व एक युवती ने अपने घरों से बाहर सूनसान जगह पर जाकर कीटनाशक पी लिया। परिजनों ने देखा तो उन्हें तत्काल टावरीवाला के उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। यहां चिकित्साकर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस बल राजकीय अस्पताल पहुंचा तथा शवों को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मृतक युवक टावरीवाला निवासी तुलछाराम (21) पुत्र कानाराम ओड व युवती दया (19) पुत्री पूनाराम मेघवाल है। गुरुवार रात शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शुक्रवार को सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।
मर्ग किया दर्ज
टावरीवाला गांव में युवक व युवती के कीटनाशक पीकर जान देने के मामले में परिजनों की ओर से पुलिस में मर्ग दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार युवती के पिता पूनाराम व युवक के पिता कानाराम ने मर्ग पेश कर बताया कि युवक व युवती गुरुवार रात घर से बिना निकल गए। घर पर नहीं पाकर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। घर से कुछ दूरी पर एक जगह युवक व युवती बेसुध हालत में मिले। उनके पास कीटनाशक का एक डिब्बा भी मिला। जिस पर वे युवक व युवती को टावरीवाला उपस्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को रात में नोख अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। शुक्रवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए।
छाई शोक की लहर
नोख थानाक्षेत्र में टावरीवाला जैसे छोटे गांव में एक साथ युवक व युवती की ओर से आत्महत्या कर लिए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सरहदी जिले के अंतिम छोर पर आबाद क्षेत्र में इस प्रकार की घटना से माहौल गमगीन हो गया। टावरीवाला में गुरुवार रात ही शोक की लहर छा गई। परिजनों व रिश्तेदारों की आंखें नम नजर आई। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी प्रकार शुक्रवार को सुबह पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ नजर आई।

युवक-युवती ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
