युवक-युवती ने पीया कीटनाशक, युवती की मौत, युवक बीकानेर रैफर
-अस्पताल में पुलिस का पहरा

मोहनगढ़. जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र में युवक-युवती ने कीटनाशक पी लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। घटना रविवार सुबह की है। युवक के परिजन उन्हें मोहनगढ़ के अस्पताल लाए, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केआर पंवार की देखरेख में दोनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के बाद युवती को मृत घोषित किया गया, वहीं लाठी निवासी युवक बीरबल (25) पुत्र जेठाराम भील का प्राथमिक उपचार के बाद उच्च उपचार के लिए बीकानेर के लिए रैफर किया गया। सुबह पांच बजे के करीब दोनों को लाठी से मोहनगढ़ के अस्पताल लाया गया था। युवती का शव मोर्चेरी में रखवाने के बाद लाठी पुलिस व युवती के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी गई। थानाधिकारी माणकराम विष्नोई के निर्देश पर पुलिस थाना से उपनिरीक्षक विशनसिंह मय जाब्ते के अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में तैनात रही पुलिस
15 वर्षीय युवती व युवक ने शनिवार की देर रात्रि कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसे युवक बीरबल के परिजन रविवार की सुबह निजी वाहन से मोहनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। मोहनगढ़ अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लाठी से युवती के परिजनों के पहुंचने व लाठी पुलिस के पहुंचने के बाद कार्यवाही की गई। युवती के परिजनों ने लाठी पुलिस को युवती का अपहरण करने, सामूहिक बलात्कार करने व जबदस्ती जहर मिला कर मारने की रिपोर्ट भी पेश की गई। महिला चिकित्सक के नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम संभव नहीं हो पाया। शव को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज