जैसलमेरPublished: Nov 22, 2022 08:15:38 pm
Deepak Vyas
सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज
पोकरण. क्षेत्र के सेलवी गांव के पास रविवार रात एक कार की टक्कर से गंभीर घायल 2 युवकों में से 1 जने ने जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक के भाई ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार भणियाणा थानांतर्गत फूसासर निवासी अरशद पुत्र नूरदीन ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई मजीतखां व उसका दोस्त पन्नासर निवासी अमीनखां पुत्र सदीकखां मोटरसाइकिल से रविवार रात लाठी से पोकरण की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सेलवी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर सामने से आ रही एक कार के चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी। जिससे दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। उन्हें पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें जोधपुर रैफर किया गया। जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचने पर उसके भाई मजीतखां को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अमीनखां को गंभीर चोट लगने के कारण उसका ट्रॉमा सैंटर में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बिना पोस्टमार्टम करवाए शव परिजनों को सुपुर्द किया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच उपनिरीक्षक खेताराम कर रहे है।