scriptYouth dies after falling from bike | पोकरण के सांकड़ा में बाइक से गिर जाने से युवक की मौत | Patrika News

पोकरण के सांकड़ा में बाइक से गिर जाने से युवक की मौत

locationजैसलमेरPublished: Jun 24, 2023 07:02:38 pm

Submitted by:

Deepak Soni

सांकड़ा थानाक्षेत्र के लूणा गांव के पास बाइक से गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई।

बाइक से गिर जाने से युवक की मौत
पोकरण. सांकड़ा में बाइक से गिरने से युवक की मौत।

पोकरण. सांकड़ा थानाक्षेत्र के लूणा गांव के पास शनिवार को सुबह हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। एक बाइक पर सवार दो जने शादी समारोह में कार्य के लिए लूणा गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। इसमें बाइक के पीछे बैठा युवक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बोनाड़ा निवासी दिनेश उर्फ दीनाराम (20) पुत्र चेतनराम मेघवाल व उसका ममेरा भाई सुमेराराम सुबह करीब साढ़े 6 बजे बोनाड़ा से लूणा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक के पीछे बैठा दिनेश अचानक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे एक अन्य बाइक पर चल रहे दिनेश के सगे भाई गैनाराम ने देखा तो गंभीर हालत में उसे तत्काल सांकड़ा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। सांकड़ा में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण उसे पोकरण रैफर कर दिया। पोकरण के राजकीय उपजिला चिकित्सालय में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पोकरण अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। साथ ही मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.