स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जालंधर में 17 आम आदमी क्लीनिकों की शुरुआत
जालंधरPublished: Aug 14, 2023 06:36:31 pm
जिले में 38 आम आदमी क्लीनिक पहले से, 17 और मिलीं


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
जालंधर. पंजाब सरकार ने लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को जिले में 17 और आम आदमी क्लीनिक शुरू किए। पहले जिले में 38 आम आदमी क्लीनिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवा रहे थे और 17 और आम आदमी क्लीनिक खुलने से जिले में आम आदमी क्लीनिक की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।
आज खोले गये आम आदमी क्लीनिकों में सेवा केंद्र राउवाली, यूथ क्लब बिल्डिंग रेरू गांव, रेन बसेरा (साइड हॉल) संत सिनेमा डोमोरिया पुल के पास, जालंधर, ए.सी.पी. नार्थ ऑफिस दादा कॉलोनी, शहीद उधम सिंह चैरीटेबल हेल्थ केयर सेंटर लॉन्ग विलेज, सर्विस सेंटर बर्लटन पार्क, बाबा लाल दयाल मंदिर, प्रताप बाग, एस.एच.सी. मीठापुर, सेवा केन्द्र धीना, आर.सी. बोर्ड में जालंधर कैंट (स्कूल बिल्डिंग), काजी मंडी, मकसूदां, गढ़ा शामिल है।
गांव राऊवाली में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करते स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 583 आम आदमी क्लीनिक सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं तथा 76 नए आम आदमी क्लीनिकों की शुरूआत की गई है। इन क्लीनिकों में लोगों को 80 तरह की दवाइयां मुफ्त दी जा रही है और 38 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जा रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि जालंधर जिले में आम आदमी क्लीनिक से अब तक 2.5 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाकर स्वास्थ्य सुविधाओं में ढांचागत सुधार लाना सरकार का क्रांतिकारी कदम है। इससे जहां मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, वहीं दूसरी और बड़े सरकारी अस्पतालों में मरीजों का बोझ भी कम होगा और मरीजों का समय भी बचेगा। इन आम आदमी क्लीनिकों में एक मेडिकल अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है।
जालंधर से लोकसभा सांसद सुशील रिंकू ने आज स्थानीय बस स्टैंड के सामने ड्राइविंग ट्रैक पर आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आम आदमी क्लीनिक को रोजाना की स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं और टेस्ट के लिए वरदान बताते कहा कि पंजाब सरकार का यह कदम पूरे देश के लिए आगे बढ़ने का रास्ता है।
इसके अलावा विधायक रमन अरोड़ा, विधायक इंदरजीत कौर मान, पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की अध्यक्ष राजविंदर कौर थियाडा, आम आदमी पार्टी नेता दिनेश ढल्ल, जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, आम आदमी पार्टी नेता ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी, अपर उपायुक्त (जनरल) अमित महाजन, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन मंगल सिंह, अपर उपायुक्त (विकास) वरिंदर पाल सिंह बाजवा ने भी आम आदमी क्लीनिकों का उद्घाटन किया।
आम आदमी क्लीनिक में ओपीडी सेवाओं के इलावा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं, टीकाकरण सुविधाएं, परिवार नियोजन सेवाएं, मैडीकल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इन आम आदमी क्लीनिक में मरीजों का ऑनलाइन रिकार्ड भी रखा जाएगा।