scriptखतरा! चलती ट्रेन से फेंके गए हथियारों से भरे बैग, देर रात से सर्च अभियान चला रही पंजाब पुलिस | Alert In Jalandhar And Amritsar After Suspected Weapon Bag Information | Patrika News

खतरा! चलती ट्रेन से फेंके गए हथियारों से भरे बैग, देर रात से सर्च अभियान चला रही पंजाब पुलिस

locationजालंधरPublished: Oct 20, 2019 05:28:11 pm

Submitted by:

Prateek

डीएसपी सुरेंद्र पाल (Punjab Police) ने बताया कि फिरोजपुर से वाया (Punjab News) जालंधर (Jalandhar News) होकर अमृतसर (Amritsar News) की ओर जा रही (Alert In Punjab) डीएमयू ट्रेन में (India Pakistan News) सवार एक व्यक्ति ने 112 पर पुलिस को फोन करके बताया (Weapon Bag) कि…
 

Punjab Police,Punjab News,Jalandhar News,Amritsar News,Alert In Punjab,India Pakistan News

खतरा! चलती ट्रेन से फेंके गए हथियारों से भरे बैग, देर रात से सर्च अभियान चला रही पुलिस

(जालंधर): फेस्टिवल सीजन में बदमाश पंजाब का माहौल ख़राब करने की फिराक में है। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में हथियार पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार देर रात ट्रेन से हथियारों से भरे तीन बैग फेंके गए जिनका पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई।


पुलिस (Punjab Police) को शनिवार देर रात जालंधरअमृतसर रेलवे ट्रैक पर स्थित करतारपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक अज्ञात लोगों द्धारा एक डीएमयू ट्रेन से हथियारों से भरे तीन बैग फेंके जाने की सूचना मिली। इसके बाद रेलवे पुलिस, जिला पुलिस और आरपीएफ में हड़कंप मच गया। इसके बाद देर रात पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर सर्च अभियान चलाया। हालांकि सर्च अभियान में कुछ भी हाथ नहीं लगा है। इसके बाद रविवार को फ‍िर से सर्च अभियान चलाया गया लेकिन…

 

यह भी पढ़ें

पोओके पर भारतीय सेना का हमला, केन्द्रीय मंत्री ने जवानों की पीठ थपथपाई


पुलिस ने रविवार को फिर से सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि जिनके लिए यह हथियार आए थे वह समय रहते बैग उठाकर फरार हो गए।


इधर डीएसपी सुरेंद्र पाल ने बताया कि फिरोजपुर से वाया जालंधर होकर अमृतसर की ओर जा रही डीएमयू ट्रेन में सवार एक व्यक्ति ने 112 पर पुलिस को फोन करके बताया कि करतारपुर रेलवे ट्रैक के पास तीन पगड़ीधारी व्यक्तियों ने तीन बैग नीचे फेंके हैं, जिसमें हथियार हो सकते हैं। उन तीन व्यक्तियों में से दो करतारपुर ट्रैक के पास ट्रेन धीरे होते ही उतर गए और एक व्यक्ति अमृतसर की ओर रवाना हो गया है।


इस सूचना के बाद डीएसपी सुरेंद्र पाल धोगड़ी की अगुवाई में थाना प्रभारी राजीव कुमार व पुलिस बल ने रेलवे लाइनों पर सर्च अभियान चलाया। कुछ देर बाद अंधेरा होने के बाद टॉर्च का सहारा लेकर रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में सर्च की गई, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा था। पुलिस की ओर से इस घटना के सिलसिले में जानकारी जुटाने और बैग बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो